धनबाद: कोविड-19 हॉस्पीटल में कोरोना पेंसेंट की मौत,SBI के चीफ मैनेजर समेत 17 पॉजिटिव, रेलवे के पार्सल सुपरवाइजर भी संक्रमित

कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से भड़ रहा है। संक्रमण की संख्या बढ़ने के साथ अब मौत की भी संख्या बढ़ने लगी है। कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट कतरास के 68 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार की सुबह मौत हो गयी है।

धनबाद: कोविड-19 हॉस्पीटल में कोरोना पेंसेंट की मौत,SBI के चीफ मैनेजर समेत 17 पॉजिटिव, रेलवे के पार्सल सुपरवाइजर भी संक्रमित
  • कोयलांचल में तेजी से बढ़ रहा है संक्रमण का एरिया
  • पर डे अलग-अलग इलाके में मिल रहे हैं पेसेंट
  • टाउन एरिया में कोरोना हुआ अनकंट्रोल
  • धनबाद में एसबीआइ पर कोरोना का हमला, अब तक 27 संक्रमित

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से भड़ रहा है। संक्रमण की संख्या बढ़ने के साथ अब मौत की भी संख्या बढ़ने लगी है। कोविड-19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट कतरास के 68 वर्षीय बुजुर्ग की बुधवार की सुबह मौत हो गयी है। कोरोना संक्रमित बुजुर्ग को 12 दिन पहले कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया था। उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। मंगलवार से तबीयत ज्यादा खराब चल रही थी। अंतत: बुधवार को बुजुर्ग ने तोड़ दिया। 
धनबाद में मृतकों की संख्या 14 पहुंची

धनबाद में मृतकों की संख्या बढ़कर 14 हो गई है। इसमें कतरास, भूली, बलियापुर, निरसा, झरिया आदि एरिया के मृतक पेसेंट शामिल हैं। 

कोयलांचल में कोरना की रफ्तार बढ़ी, डॉक्टर, अफसर, आम व खास भी संक्रमण के चपेट में
धनबाद जिले में मंगलवार को 37 लोग कोरोना संक्रमित पेसेंट मिले हैं। इनमें बैंक मोड़ एसबीआइ मेन बांच के चीफ मैनेजर, असिस्टेंट मैनेजर समेत अन्य बांच के 16 स्टाफ शामिल हैं। अब तक एसबीआइ के विभिन्न बांच के 27 स्टाफ व अफसर संक्रमित हो चुके हैं। एसबीआई में लगातार पेसेंट की संख्या बढऩे पर जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट के अफसर भी सकते में है।बताया जा रहा है कि बैंक में संपर्क में लगभग 500 से अधिक कस्टमर्स भी आए हैं। जिला प्रशासन और हेल्थ डिपार्टमेंट ऐसे लोगों से अपील कर रहा है जो संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हैं ऐसे लोग हॉस्पीटल में आकर अपनी जांच करवा लें। अब संक्रमित व्यक्तियों के परिजन, उसके सहयोगी, बैंक में आने वाले कस्टमर्स के बारे में जानकारी ली जा रही है। बैंक में अचानक से संक्रमितों की संख्या बढऩे के बाद सील कर सेनेटाइज कराया जा रहा है।  
रेलवे में भी कोरोना संक्रमण का फैलाव
रेलवे के चीफ पार्सल सुपरवाइजर, चीफ हेल्थ इंस्पेक्टर की वाइफ और एक बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है। जिले में मंगलवार को कार्मिक नगर में एक, चिरागोरा में तीन, हंस विहार कॉलोनी में दो, धनसार में एक, एसबीआइ में 13, जोड़ाफाटक रोड में एक, हॉस्पिटल कॉलोनी में तीन, न्यू स्टेशन क्वाटर में एक, नूतनडीह जगजीवन नगर में एक, बरमसिया जीएन कॉलेज के समीप एक पेसेंट मिले हैं। झरिया के 10 लोगों में साउथ कॉलोनी चासनाला, भागा, श्याम मंदिर झरिया के समीप, एसबीआइ बैंक झरिया बिहार बिल्डिंग, एसबीआइ बैंक बासुरिया कुसुंडा और स्टेशन रोड झरिया के स्टाफ भी शामिल हैं। 
धनबाद जिले में अब तक कोरोना पेसेंट की संख्या पौने छह सौ पार कर गयी है। जिला प्रशासन के रिकार्ड में 535 बताया जा रहा है। हालांकि 430 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। 14 लोगों की कोरोना से मौ हो चुकी है।

धनबाद मेडिकल बुलेटिन 28 जुलाई

स्क्रीनिंग किये गये लोगों की संख्या : 1759
होम क्वॉरेंटाइन में रखे लोगों की संख्या : 99
स्टैंपिंग किये गये लोगों की संख्या : 429

इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन 

सदर अस्पताल : 11
पीएमसीएच : 13
एसएसएलएनटी : 00
रेलवे अस्पताल : 07
कुल : 31

आईसोलेशन : 07

स्वाब सैंपल

पीएमसीएच : 19
सदर अस्पताल : 141
बाघमारा : 00
टुंडी : 00
कुल : 160

कुल पोजिटिव केस : 535

एक्टिव केस : कुल 87
कोविड -19 अस्पताल : 18
पीएमसीएच : 69

संक्रमण से ठीक हुए : कुल 430
कोविड -19 अस्पताल : 33
पीएमसीएच : 04

आउट स्टेशन केस : 05
निधन : 13