धनबाद: कतरास में चौधरी फैमिली पर कोरोना कहर,13 दिनों के अंदर वृद्ध मां और उसके चार बेटों की मौत, एक गंभीर

कतरास के चौधरी फैमिली पर कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बरपा है। इस फैमिली में 13 दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक वृद्ध मां के अलावा उनके चार बेटे (चारों सगे भाई) शामिल हैं।

धनबाद: कतरास में चौधरी फैमिली पर कोरोना कहर,13 दिनों के अंदर वृद्ध मां और उसके चार बेटों की मौत, एक गंभीर
  • मां के बाद एक-एक कर चार बेटे की मौत

धनबाद।कतरास के चौधरी फैमिली पर कोरोना वायरस संक्रमण का कहर बरपा है। इस फैमिली में 13 दिनों के अंदर पांच लोगों की मौत हो गई है। इनमें एक वृद्ध मां के अलावा उनके चार बेटे (चारों सगे भाई) शामिल हैं। फैमिली के पांचवे मेंबर की गुरुवार 16 जुलाई को TMH जमशेदपुर में मौत हो गई। पांच-पांच मौत से फैमिली के लोग गहरे सदमें में हैं। 

चौथे बेटे की टीएमएच जमशेदपुर में हुई मौत
इस कोरोना पेसेंट की उम्र 60 साल से अधिक उम्र के संक्रमित पेसेंट को तबीयत बिगड़ने पर बुधवार की रात टाटा मेडिकल हॉस्पिटल, जमशेदपुर भेजा गया था। इस फैमिली का एक भाई अभी रांची के रिम्स में इलाजरत हैं।
चार जुलाई को 88 साल की महिला की हुई थी मौत
फैमिली की 88 वर्षीय महिला की चार जुलाई को बोकारो चास स्थित नीलम नर्सिंग होम में मौत हो गई थी।11 जुलाई शनिवार को 65 साल के एक बेटे की मौत पीएमसीएच में व 69 एक की मौत केविड-19 ह़स्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में हो गयी। कोरोना संक्रमित 72 साल के तीसरे बेटे को इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया था। 12 जुलाई रविवार को उसकी भी मौत हो गई। तीनों बेटे की उम्र 60 साल से अधिक थी। तीनों अन्य बीमारी से भी पीड़ित थे। 
फैमिली में ऐसे फैली कोरोना की चेन
महिला (88) दिल्ली में अपने बेटे के पास रहती थी। वह शादी समारोह में शामिल होने फैमिली मेंबर के साथ दिल्ली से 26 जून को कतरास पहुंचीं। तबीयत खराब होने के बाद महिला को चास नीलम नर्सिंग होम में एडमिटि कराया गया।  इलाज के दौरान चार जुलाई को महिला की मृत्यु हो गई। फैमिली के लोगों ने कतरास में सामान्य तरीके से अंतिम संस्कार किया। बड़ी संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल हुए। अंतिम संस्कार के बाद महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी। महिला से उनके फैमिली मेंबरों तक कोरोना वायरस संक्रमण पहुंचा। महिला के बेटे संक्रमित हो गये। 

दो भाईयों की एक ही दिन हुई थी मौत

महिला के दो बेटों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद कोविड-19 हॉस्पीटल में एडमिट किया गया। एक बेटे टाउन के रिसोर्ट में कोरेंटिन हो गये। रिसोर्ट में कोरेंटिन बेटे की सांस में प्रोबलम होने के बाद पीएमसीएच लाया गया। इलाज के दौरान मौत हो गयी। कोविड हॉस्पीटल में एडमिट एक भाई को गंभीर हालत के कारण रिम्स रेफर कर दिया। कोविड हॉस्पीटल में इलाजरत एक भाई की रात में मौत हो गयी। रिम्स में इलाजरत तीसरे भाई की 12 जुलाई व जमशेदपुर टीएमएच में इलाजरत चौथे भाई की 16 जुलाई को मौत हो गयी है। 

एक भाई अभी रिम्स में एडमिट, सदमें में पूरी फैमिली
फैमिली के पांचवे मेंबर की मौत के बाद अन्य मेंबर गहरे सदमे में हैं। कोरोना संक्रमित एक भाई अभी भी रांची रिम्स में एडमिट हैं। धनबाद कोविड हॉस्पीटल से गंभीर हालत के बाद इस भाई को रिम्स भेजा गया है।