धनबाद: 45 कंटेनमेंट जोन में कर्फ्यू निरस्त

धनबाद जिले में 45 कंटेनमेंट जोन व बफर जोन समाप्मेंत कर दिया गया है। इन एरिया से कर्फ्यू निरस्त कर दिया गया है।

धनबाद। विभिन्न क्षेत्रों में कोरोना पोजिटिव व्यक्ति मिलने के बाद डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह के निर्देश पर संक्रमित व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेंनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया था। साथ ही एसडीएम राज महेश्वरम द्वारा कंटेंनमेंट जोन में कर्फ्यू लगाने का आदेश जारी किया गया था। इन क्षेत्रों में कोविड-19 से ग्रसित व्यक्ति का मेडिकल रिपोर्ट नेगेटिव होने तथा ग्रसित व्यक्ति के संबंधियों एवं उन क्षेत्रों में किसी भी व्यक्ति के कोविड-19 पोजिटिव नहीं होने के कारण वहां तत्काल प्रभाव से कर्फ्यू को निरस्त करने का आदेश दिया है। 
कर्फ्यू से मुक्त हुए क्षेत्र 
भूली डी ब्लॉक सेक्टर 5,भूदा, अंबेडकर नगर, नारायणपुर बस्ती रोड, अशर्फी गर्ल्स हॉस्टल, नवाडीह, एग्यारकुंड डूमरकुंडा,टोला डूमरीफोर, वेस्ट कोयरीबांध झरिया सरस्वती नगर, फ्रेंड्स कॉलोनी, नूतनडीह,साउथ कॉलोनी, चासनाला,लोअर चौथाई कुल्ही, कोलकुसमा श्री शक्ति विंग फेस वन, वनस्थली कॉलोनी रोड, कोलकुसमा भारद्वाज भवन नीलांचल कॉलोनी, मुनिडीह, बालूडीह, सरायढेला गणपति अपार्टमेंट तथा एक्सटेंशन-1 नियर सिटी बाजार, हीरापुर श्रद्धा अपार्टमेंट नियर अभय सुंदरी स्कूल, डीजीएमएस कॉलोनी नियर पानी टंकी,एसी मार्केट गुजराती मोहल्ला नियर बजरंगबली मंदिर, नटराज टावर, टीवी सेंटर रोड कोयला नगर, एसीसी कॉलोनी शहरपुरा सिंदरी,  वासुदेव हेरिटेज मनोरमा नगर, सूर्य विहार कॉलोनी रोड गली नंबर 5 में  कर्फ्यू निरस्त कर दिया गया  है। यहा दं प्र सं की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी।
कंटेनमेंट एवं बफर जोन से मुक्त हुए 21 क्षेत्र

अपर समाहर्ता सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्याम नारायण राम ने 21 क्षेत्र को कंटेनमेंट एवं बफर जोन मुक्त करने का आदेश दिया है।

ये क्षेत्र हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन से मुक्त

धनबाद में हीरापुर हिन्दू मिशन रोड गली नंबर 3। विनोद नगर नियर त्रिमूर्ति मंदिर, कुम्हार पट्टी गजुआटांड रोड, अजंता पाड़ा रोड नियर लिंडसे क्लब, विनायक अपार्टमेंट मिठाई गली रोड बैंक मोड़, संजय नगर मटकुरिया, भूली ई ब्लॉक सेक्टर 5। बरमसिया दुर्गा मंदिर रोड के सामने, केयर डायग्नोस्टिक सेंटर पेट्रोल पंप के सामने, पथराकुल्ही जोड़ा तालाब चरकी बस्ती रोड, श्री राम कुंज फेज 3 नवाडीह, हिन्दू मिशन रोड गली नंबर 3 हीरापुर।चिरकुंडा नगर पर्षद में स्टेशन रोड, माहुल डंगाल, चिरकुंडा नगर पर्षद वार्ड 3। नेहरू रोड, ज्ञानदीप मोहल्ला, मस्जिद टोला गलफरबाड़ी,,झरिया में पोद्दार पाड़ा नियर काली मंदिर, पुटकी में पासी पट्टी कनकनी व निरसा में रामकनाली पंचायत।इस संबंध में अपर समाहर्ता ने कहा कि इन कंटेनमेंट जोन के कोरोना संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ होकर 14 दिन के होम कोरेंटिन में अपने घर चले गये हैं। वर्तमान में इन क्षेत्रों में कोई भी कोरोना पॉजिटिव केस नहीं है। कोविड-19 नियमावली के शासनादेशानुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिवस तक कोई केस पॉजिटिव नहीं मिलता है तो उस कंटेनमेंट एवं बफर जोन को मुक्त किया जा सकता है।