धनबाद: प्राइवेट हॉस्पीटल संचालकों के साथ डीसी ने की ऑनलाइन बैठक,आने वाले दो से तीन महीने सभी के लिए चैलेंजिंग

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा धनबाद जिला अंतर्गत कार्यरत सभी प्राइवेट हॉस्पीटल को अपने संस्थान अंतर्गत कुल उपलब्ध आईसीयू एवं नॉन आईसीयू बेड़ों का न्यूनतम 50% बेड कोविड पेसेंट के समुचित उपचार हेतु आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।

धनबाद: प्राइवेट हॉस्पीटल संचालकों के साथ डीसी ने की ऑनलाइन बैठक,आने वाले दो से तीन महीने सभी के लिए चैलेंजिंग
  • हॉस्पीटल करे इनफेक्शन प्रीवेंशन कमेटी का गठन
  • समस्या या आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन करेगा पूर्ण सहयोग प्रदान
  • कोरोना संक्रमित पेसेंट हेतु 14 अप्रैल से शुरू होगी टेलीमेडिसिन सेवा
  • हॉटस्पॉट स्थलों में बुधवार चलाया जायेगा सघन कोविड-19 जांच अभियान
  • एशियन जालान अस्पताल के सभी कर्मियों की कराई जायेगी कोरोना जांच
  • डीसी ने बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का सभी कर्मियों को दिया आदेश

धनबाद। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा धनबाद जिला अंतर्गत कार्यरत सभी प्राइवेट हॉस्पीटल को अपने संस्थान अंतर्गत कुल उपलब्ध आईसीयू एवं नॉन आईसीयू बेड़ों का न्यूनतम 50% बेड कोविड पेसेंट के समुचित उपचार हेतु आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है।

इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को जिले के सभी निजी चिकित्सा संस्थान संचालकों के साथ ऑनलाइन बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की गई।बैठक में डीसी ने राज्य सरकार द्वारा निर्गत निर्देश के संबंध में सभी को अवगत कराया।उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी बढ़ गई है। आने वाले दो से तीन महीने हम सभी के लिए चैलेंजिंग हैं।

उन्होंने कहा कि आपदा के समय लोगों की जान बचाना सबसे महत्वपूर्ण कार्य होता है। अतः हमें अपने पारंपरिक तौर तरीकों में बदलाव करके राज्य सरकार द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुरूप संक्रमित मरीजों का उपचार सुनिश्चित करना है।उन्होंने सभी निजी चिकित्सा संस्थान के संचालकों से कहा कि अपने-अपने अस्पताल में इनफेक्शन प्रीवेंशन कमेटी का गठन करें। सभी कर्मियों को इनफेक्शन प्रीवेंशन कंट्रोल की ट्रेनिंग दें। कॉविड मरीजों के इलाज हेतु सभी अस्पतालों में वेंटिलेटेड कमरों, अलग-अलग प्रवेश एवं निकास द्वार, पर्याप्त साइनेज एवं बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट की व्यवस्था होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कर्मियों को रोस्टर ड्यूटी पर लगाना है। साथ ही आवश्यक सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।संक्रमित मरीजों के उपचार के संबंध में डीसी ने कहा कि सभी अस्पतालों में सेवा भाव से इलाज होना चाहिए। आईसीएमआर द्वारा निर्धारित कोविड ट्रीटमेंट प्रोटोकोल का पूर्ण रूप से अनुपालन होना चाहिए। कोविड-19 प्रोटोकॉल की जानकारी सभी कर्मियों के पास होनी आवश्यक है।उन्होंने कहा कि आईसीयू वार्ड में पूर्ण व्यवस्था होनी चाहिए। सभी बेड पर बी या डी टाइप सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, ऑक्सीजन पाइप लाइन, हाई फ्लो मशीन तथा लाइफ सेविंग ड्रग्स की उपलब्धता अनिवार्य है।उन्होंने कहा कि वर्तमान में पहले की तुलना में अधिक मरीजों को ऑक्सीजन की आवश्यकता पड़ रही है। अतः नॉन आईसीयू बेड पर भी ऑक्सीजन की उपलब्धता अनिवार्य है।

बैठक के दौरान डीसी ने सभी अस्पताल प्रबंधकों से कहा कि संसाधनों को मोबिलाइज करें। कल तक सभी तैयारियां पूर्ण करें। किसी भी प्रकार की समस्या या आवश्यकता होने पर खुल कर बताएं। जिला प्रशासन द्वारा सभी को पूर्ण सहयोग प्रदान किया जायेगा।बैठक के दौरान डीसी ने कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम सब मिलकर इस वैश्विक महामारी से लड़ सकते हैं तथा जिले के लोगों को उचित स्वास्थ्य व्यवस्था उपलब्ध करा सकते हैं।

कोरोना संक्रमित पेसेंट हेतु 14 अप्रैल से शुरू होगी टेलीमेडिसिन सेवा
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह के निर्देश पर होम आइसोलेशन में रह रहे कोविड संक्रमित मरीजों को उचित उपचार एवं परामर्श उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 14 अप्रैल 2021 से टेलीमेडिसिन सेवा प्रारम्भ की जायेगी।इस संबंध में डीसी ने बताया कि कई बार होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों की निगरानी, उन्हें उचित उपचार तथा परामर्श उपलब्ध कराने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में 14 अप्रैल 2021 से होम आइसोलेशन में रह रहे सभी संक्रमित मरीजों एवं जिला अंतर्गत स्थित सभी कोविड अस्पतालों में भर्ती मरीजों हेतु टेलीमेडिसिन सेवा प्रारंभ की जायेगी।उन्होंने बताया कि इस हेतु टेलीमेडिसिन स्टूडियो में अतिरिक्त विशेषज्ञ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। 

होम आइसोलेशन में रह रहे संक्रमित मरीजों से जूम कॉल या गूगल मीट के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सक टेलीमेडिसिन स्टूडियो से जुड़ेंगे तथा उन्हें उचित परामर्श उपलब्ध करायेंगे।उन्होंने बताया कि इस संबंध में टेलीमेडिसिन स्टूडियो में सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
हॉटस्पॉट स्थलों में बुधवार चलाया जायेगा सघन कोविड-19 जांच अभियान

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद द्वारा चिन्हित हॉटस्पॉट स्थलों पर सघन कोविड जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि विगत दिनों में धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना संक्रमण की तीव्र गति देखी गई है। कोरोना संक्रमण के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा जांच कराई जाए एवं जांच उपरांत उचित स्वास्थ्य प्रबंधन उपलब्ध कराई जाए।उन्होंने बताया कि विगत दिनों में संक्रमित मरीजों के आंकड़ों के अध्ययन करने के उपरांत हॉटस्पॉट स्थलों को चिन्हित किया गया है। जहां चरणबद्ध तरीके से सघन कोविड जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है।उन्होंने बताया कि इसी क्रम में बुधवार, 14 अप्रैल 2021 को मटकुरिया, वासेपुर, वनस्थली कॉलोनी एवं तेलीपाड़ा में सघन जांच अभियान चलाया जाएगा।
एशियन जालान अस्पताल के सभी कर्मियों की कराई जायेगी कोरोना जांच

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराने का निर्णय लिया है।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमा शंकर सिंह ने बताया कि विगत दिनों धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना महामारी संक्रमण दर में तीव्रता देखी जा रही है। संक्रमण के उचित प्रबंधन के लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधन के दृष्टिकोण से ट्रीटमेंट, टेस्टिंग एंड ट्रैकिंग को समय रहते पूर्ण करने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद कटिबद्ध है।उन्होंने बताया कि आईडीएसपी सेल धनबाद द्वारा प्राप्त कोरोना संक्रमित मरीजों की सूची का अध्ययन करने के बाद प्रतीत हो रहा है कि एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में बहुत सारे पेसेंट संक्रमित पाये गये हैं। उन्होंने कहा उक्त संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद ने निर्णय लिया है कि एशियन द्वारकादास जालान सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में कार्यरत सभी कर्मियों की कोरोना जांच कराई जाए।

उन्होंने बताया कि इस हेतु दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है। साथ ही अन्य सामग्रियों तथा संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।आदेश की लापरवाही एवं उदासीनता तथा निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
डीसी ने बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का सभी कर्मियों को दिया आदेश
डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद उमाशंकर सिंह द्वारा जिला अंतर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का आदेश दिया गया है।इस संबंध में डीसी ने बताया कि धनबाद जिला अंतर्गत कोरोना महामारी की संक्रमण दर में तीव्रता देखी जा रही है। संक्रमण के उचित प्रबंधन के लिए आवश्यक है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को स्वास्थ्य प्रबंधन के दृष्टिकोण से ट्रीटमेंट, टेस्टिंग एंड ट्रैकिंग को समय रहते पूर्ण किया जाए। उक्त कार्य को समय पूर्ण करने हेतु अघिक से अघिक मानव बल की आवश्यकता होती है।

उन्होंने बताया कि आपदा की इस विकट घड़ी में यह पाया गया है कि कुछ पदाधिकारी एवं कर्मी अनुमति के बिना ही मुख्यालय से अनुपस्थित रहते हैं। जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इसे जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार धनबाद ने अत्यंत गंभीरता से लिया है।उन्होंने बताया कि धनबाद जिला अंतर्गत सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को बिना पूर्व अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने का निर्देश दिया गया है।साथ ही नियंत्री पदाधिकारी भी अपने अधीनस्थ कर्मियों के आकस्मिक अवकाश की स्वीकृति करने से पूर्व उपायुक्त से अनुमति लेना सुनिश्चित करेंगे।आदेश की लापरवाही एवं उदासीनता तथा निर्देशों का अनुपालन नहीं किए जाने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 की सुसंगत धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जायेगी।