धनबाद: डीसी ने सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, आर.ओ. लगाने, भोजन की गुणवत्ता को सुधारने सहित कई दिशा- निर्देश दिये 

डीसी उमा शंकर सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीसी ने ग्राउंड़ फ्लोर व फस्ट फ्लोर पर स्थित सभी डिपार्टमेंट का एक-एक कर निरीक्षण किया।

धनबाद: डीसी ने  सदर अस्पताल का निरीक्षण किया, आर.ओ. लगाने, भोजन की गुणवत्ता को सुधारने सहित कई दिशा- निर्देश दिये 
  • फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स का बढ़ाया मनोबल 

धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया। डीसी ने ग्राउंड़ फ्लोर व फस्ट फ्लोर पर स्थित सभी डिपार्टमेंट का एक-एक कर निरीक्षण किया।डीसी ने निरीक्षण के दौरान वहां कार्यरत लैब टेक्नीशियन, स्वास्थ्य कर्मी, नर्स सहित सभी फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स से काफी देर तक वार्तालाप किया। उनकी असुविधाओं को गौर से सुना और उनका मनोबल बढ़ाया।

उन्होंने अस्पताल में स्वाब परीक्षण कराने के लिए आये लोगों से अनावश्यक भीड़ न लगाने तथा सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने का निर्देश दिया।डीसी ने सदर अस्पताल में शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के लिए आर.ओ. मशीन की व्यवस्था करने, खाने की गुणवत्ता में सुधार करने, चादर, तकिया सहित अन्य वस्त्रों की साफ सफाई के लिए वॉशिंग मशीन खरीदने का निर्देश दिया। उन्होंने रजिस्ट्रेशन काउंटर के दोनों कंप्यूटर पर एक-एक ऑपरेटर की उपस्थिति सुनिश्चित करने, निर्देश दिया। 

डीसी ने परमानेंट लैब टेक्नीशियन जो काम करने से इंकार करते हैं उनसे स्पष्टीकरण मांगने, आउटसोर्स पर सफाई कर्मियों की बहाली के लिए एक सप्ताह के अंदर टेंडर प्रकाशित करने निर्देश दिया। उन्होंने  स्वास्थ्य कर्मियों के लिए भोजन, चाय इत्यादि की व्यवस्था करने तथा सदर अस्पताल में एक डिस्प्ले बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान डीसी के साथ एसी संदीप कुमार दोराईबुरू, श्याम नारायण राम, एसडीएम राज महेश्वरम, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, डॉ एसएम जफरुल्लाह, बीडीओ धनबाद उदय रजक समेत अन्य अफसर व डॉक्टर उपस्थित थे।