धनबाद: डीसी ने किया रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट का निरीक्षण

डीसी उमा शंकर सिंह रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट, भूली का निरीक्षण किया। इसे 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए विकसित किया जा रहा है।

धनबाद: डीसी ने किया रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट का निरीक्षण

धनबाद। डीसी उमा शंकर सिंह रीजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट, भूली का निरीक्षण किया। इसे 100 बेड के डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के लिए विकसित किया जा रहा है।

इस क्रम में डीसी ने 'ए' विंग और 'बी' विंग का निरीक्षण किया। उन्होंने बाथरूम की सफाई, अतिरिक्त फर्नीचर को स्टोर रूम में शिफ्ट करने, डॉक्टर एवं पारा मेडिकल कर्मियों के के लिए बनाए गये कमरे इत्यादि का निरीक्षण किया। साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया। डीसी ने कहा कि 'ए' विंग को 8 अगस्त तक तथा 'बी' विंग को 10 अगस्त तक प्रारंभ करना निर्धारित किया गया है।

इस अवसर पर एसी श्याम नारायण राम, एसडीएम महेश्वरम, अस्पताल के लिए प्रतिनियुक्त वरीय पदाधिकारी सह एसी (सप्लाई)संदीप कुमार दोराईबुरू, सीओ धनबाद प्रशांत कुमार लायक उपस्थित थे।