धनबाद: डेको व हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी सी फार्म पर डीजल खरीद करोड़ों की रेवन्यू कर रही है चोरी

बीसीसीएल में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कपंनी मेसर्स धनसार इंजीनियरिंग (डेको) व मेसर्स हिल टॉप स्टेट गवर्नमेंट को करोड़ों की रेवन्यू का चूना लगा रही है। डेको  व हिल टॉप ने सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से सी फार्म निर्गत करा ली है। सी फार्म का इस्तेमाल कर डीजल की खरीददारी में फरजीवाड़ा कर झारखंड गवर्नमेंट को कोरोड़ों रुपये की रेवन्यू का चूना लगाया जा रहा है।

धनबाद: डेको व हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी सी फार्म पर डीजल खरीद करोड़ों की रेवन्यू कर रही है चोरी
  • संतोष सिंह ने सीएम को भेजा पत्र, कार्रवाई  की मांग

बाद। बीसीसीएल में काम करने वाली आउटसोर्सिंग कपंनी मेसर्स धनसार इंजीनियरिंग (डेको) व मेसर्स हिल टॉप स्टेट गवर्नमेंट को करोड़ों की रेवन्यू का चूना लगा रही है। डेको  व हिल टॉप ने सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट से सी फार्म निर्गत करा ली है। सी फार्म का इस्तेमाल कर डीजल की खरीददारी में फरजीवाड़ा कर झारखंड गवर्नमेंट को कोरोड़ों रुपये की रेवन्यू का चूना लगाया जा रहा है। एआइसीसी मेंबर संतोष कुमार सिंह ने मामले में सीएम हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग किया है। 

बंगाल से खरीदी जा रही है डीजल
बीसीसीएल में काम कर रही डेको व हिल टॉप आउटसोर्सिंग कंपनी ने एनआइटी के शर्त के अनुसार डीजल की खरीद झारखंड व धनबाद के पेट्रोल पंपों से करनी है। लेकिन दोनों कंपनी  पश्चिम बंगाल के पेट्रोल पंपों से कर रही है। लोकल पेट्रेल पंपों से डीजल का रेट सर्टिफिकेट जमा कर बीसीसीएल से पूरा पेमेंट ले रही है। लोकल पंपों पर जो डीजल का रेट है, सी फार्म के जरिए आउटसोर्सिंग कंपनी डेको ने वर्ष 2012-2013 से अब तक एक हजार करोड़ रुपये की डीजल की खरीददारी की है। फाइनेंसियल इयर 2012-13 में 66 करोड़ रुपये, 2013-14 में 22.68 करोड़ रुपये, 2014-15 में 73.95 करोड़ रुपये, 2015-16 में 110.82 करोड़ रुपये, 2016-17 में 71.89 करोड़ रुपये की डीजल की खरीददारी सी फॉर्म पर की है। इससे स्टेट गवर्नमेंट को लगभग 79.06 करोड़ रुपये की रेवन्यू का चूना लगाया गया है। 

अन्य कंपनियों को बेची जा रही है डीजल
संतोष सिंह ने सीएम को भेजे लेटर में कहा है कि वर्ष 2017-18 से अब तक आउटसोर्सिंग कंपनी ने लगभग पांच सौ से सात सौ करोड़ रुपये से अधिक का डीजल की खरीददारी सी फार्म का इस्तेमाल कर किया गया है। इससे स्टेट गवर्नमेंट को 100 करोड़ रुपये से अधिक का रेवन्यू का नुकसान हुआ है। सही से जांच होने पर पता चलेगा कि आउटसोर्सिंग कंपनी पिछले 10 सालों में  गवर्नमेंट को चार से पांच सो करोड़ रुपय से अधिक की रेवन्यू की चोरी कर चुकी है। उन्होंने कहा है कि उक्त आउटसोर्संग कंपनी डेको व हिल टॉप सी फार्म से डीजल खरीददारी कर संजय उद्योग प्राइवेट लिमिटेड और मेसर्स जीटीएस कोल सेल धनबाद के ट्रांसपोर्टर समेत अन्य पेटी कंट्रेट्रैक्टर को बेचकर करोड़ों रुपये गवर्नमेंट के रेवन्यू का घोटाला कर रही है। सी फार्म से डीजल खरीद पर बंगाल में मात्र दो परसेंट टैक्स लगता है। सी फार्म के डीजल पर लगभग 20 परसेंट टैक्स स्टेट गवर्नमेंट का चोरी किया जा रहा है। 

सेंट्रल व स्टेट गवर्नमेंट को करोड़ों का नुकसान
संतोष ने आरोप लगाया है कि बीसीसीएल से पूरा पेमेंट लेकर स्टेट गवर्नमेंट व सेंट्रल गवर्नमेंट को चूना लगाया जा रहा है। अंत: श्रीमान से आग्रह है कि हाइ लेवल जांच कराकर संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी  तथा गलत कागजात के आधार पर सी फार्म निर्गत करनेवाले अफसरों के खिलाफ कार्रवाई की जाय।