धनबाद: भूली रिजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट में तैयार किया जायेगा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर: डीसी, 10 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति 

भूली रिजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट के दो ब्लॉक को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा।डीसी उमा शंकर सिंह ने 10 डॉक्टरों को पीएमसीएच के कैथ लैब, सदर अस्पताल तथा जामाडोबा स्थित टाटा हॉस्पीटल में प्रतिनियुक्त किया है।

धनबाद: भूली रिजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट में तैयार किया जायेगा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर: डीसी, 10 डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति 

धनबाद। भूली रिजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट के दो ब्लॉक को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित किया जायेगा।इस संबंध में डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, उमा शंकर सिंह ने बताया कि आज उन्होंने इसका निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दौरान वहां के दो ब्लॉक को आइसोलेशन वार्ड के रूप में परिवर्तित करने के लिए योग्य पाया गया। उसे डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया गया है। 

उन्होंने बताया कि यहां 40 डॉक्टर एवं पैरामेडिकल कर्मियों के रहने की भी व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। निरीक्षण के दौरान जो कमियां सामने आई है उसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जायेगा। डीसी ने बताया कि धनबाद में डेडीकेटेड कोविड हॉस्पीटल तथा डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में 275 बैड तैयार हैं। जहां संक्रमित पेसेंट का इलाज किया जा रहा है। परंतु संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने अगले चार-पांच दिनों में 500 बेड़ों को तैयार करने की योजना बनाई है। इसलिए रिजनल रेलवे ट्रेनिंग इंस्टीच्युट के दो ब्लॉक को डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर के रूप में विकसित करने का निर्णय लिया है।
डीसी ने की 10 डॉक्टरों की कैथ लैब पीएमसीएच, सदर अस्पताल तथा टाटा अस्पताल में प्रतिनियुक्ति 

डीसी सह अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकार, धनबाद, श्री उमा शंकर सिंह ने 10 डॉक्टरों को पीएमसीएच के कैथ लैब, सदर अस्पताल तथा जामाडोबा स्थित टाटा हॉस्पीटल में प्रतिनियुक्त किया है।पीएमसीएच कैथ लैब में डॉ राकेश इंदर सिंह, डॉ जिम्मी अभिषेक, डॉ अभिनव अनिल, सदर अस्पताल में डॉ इकबाल नासिर, डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ आनंद रंजन, डॉ करणदीप संधू तथा डॉ सौरभ आर्य तथा जामाडोबा स्थित टाटा अस्पताल में डॉ अजय पटवारी एवं डॉ आशीष कुमार को प्रतिनियुक्त किया है।

डीसी ने कहा कि टाटा अस्पताल जामाडोबा एवं सदर अस्पताल धनबाद में हलके लक्षण वाले तथा एसिम्टमैटिक पेसेंट का उपचार करने के लिए तैयार है। लेकिन डॉक्टरों के अभाव में इनका क्रियान्वयन नहीं हो पा रहा है। इसके लिए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, धनबाद को कोविड-19 में चिकित्सकों की सेवा हेतु पत्राचार किया गया था। इसी आलोक में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, धनबाद के अध्यक्ष ने 60 चिकित्सकों की लिस्ट उपलब्ध कराई है।उपरोक्त डॉक्टर अपना योगदान सिविल सर्जन कार्यालय में देना सुनिश्चित करेंगे। सिविल सर्जन को भी निर्देश दिया है कि वे इन डॉक्टरों को वर्णित डेडीकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर में चिकित्सा के लिए प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करेंगे।