धनबाद: Dhanbad Nursing School को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं, छात्राओं ने डीएसपी से की कंपलेन

Asarfi Hospital द्वारा संचालित Dhanbad Nursing School को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं है। की छात्राओं ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। नर्सिंग छात्राओं का आरोप है कि गलत जानकारी देकर उनका एडमिशन लिया गया। पर स्टूडेंट 5.20 लाख रुपये की वसूली की गई। स्कूल की एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं गुरुवार को धनबाद के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाईं।

धनबाद: Dhanbad Nursing School को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं, छात्राओं ने डीएसपी से की कंपलेन
  • नर्सिंग स्कूल को एजुकेशनल सेशन 2019-23 के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं 
  • Asarfi Hospital द्वारा संचालित हैं स्कूल,मैनेजमेंट ने मान्यता का आश्वासन देकर लिया था एडमिशन

धनबाद। Asarfi Hospital द्वारा संचालित Dhanbad Nursing School को इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं है। की छात्राओं ने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाया है। नर्सिंग छात्राओं का आरोप है कि गलत जानकारी देकर उनका एडमिशन लिया गया। पर स्टूडेंट 5.20 लाख रुपये की वसूली की गई। स्कूल की एक दर्जन से ज्यादा छात्राएं गुरुवार को धनबाद के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) मुकेश कुमार से मिलकर अपनी पीड़ा सुनाईं। छात्राओं के साथ अभिभावक भी उपस्थित थे। डीएसपी ने पूरे मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं 

छात्राओं ने कहा कि नर्सिंग स्कूल को एजुकेशन सेशन 2019-23 के लिए इंडियन नर्सिंग काउंसिल से मान्यता नहीं है। स्कूल मैनेजमेंट ने मान्यता मिलने का आश्वासन देकर उन सभी का एडमिशन लिया था। चार साल की पढ़ाई, हॉस्टल में रहने और खाने-पीने के मद में 5.20 रुपये लिये थे। एक साल का समय बीत जाने के बाद भी नर्सिंग स्कूल को इंडियन नर्सिंग काउंसिल की मान्यता नहीं मिली। ऐसे में उनकी पूरी पढ़ाई बेकार चली गई है। अब जब स्कूल मैनेजमेंट से फीस और जमा प्रमाण पत्रों को वापस मांगा जा रहा है तो आनाकानी की जा रही है।

एक साल का समय गया बेकार 

छात्राओं का कहना है कि वे सब धनबाद नर्सिंग स्कूल द्वारा ठगी की शिकार हुईं हैं। अब एडमिशन के समय पेमेंट राशि की मांग की जा रही है तो प्रबंधन प्रताड़ित कर रहा है। डीएसपी मुकेश कुमार ने मामले पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया है।