धनबाद: बाघमारा MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ में रंगदारी की FIR 

बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो समेत 13 लोगों के खिलाफ रंगदारी की एफआइआर दर्ज की गयी है। रंगदारी के लिए बीसीसीएल की रेल लाइन बिछाने रही कंपनी के काम को बाधित करने का आरोप लगा है।  बरोरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद जांच शुरु हो गयी है। 

धनबाद: बाघमारा MLA ढुल्लू महतो के खिलाफ में रंगदारी की FIR 
  • मॉडर्न इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोपराइटर रियाज कुरैशी ने की बरोरा पुलिस स्टेशन में कंपलेन

धनबाद। बाघमारा के बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो समेत 13 लोगों के खिलाफ रंगदारी की एफआइआर दर्ज की गयी है। रंगदारी के लिए बीसीसीएल की रेल लाइन बिछाने रही कंपनी के काम को बाधित करने का आरोप लगा है।  बरोरा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज होने के बाद जांच शुरु हो गयी है। 

रामेश्वर और आनंद भी नेम्ड

बरोरा पुलिस ने एमएलए ढुल्लू महतो, रामेश्वर महतो व आनद के अलावा 10 अननोन के खिलाफ रंगदारी व का मामला दर्ज किया गया है। सोनारडीह से शताब्दी तक रेल लाइन बिछाने का कार्य मे लगी एचसीपीएल और एमबीपीएल जेवी के अधीन कार्यरत मॉडर्न इंटरप्राइजेज कंपनी के प्रोपराइटर रियाज कुरैशी के कंपलेन के आधार पर एफआइआर कार्रवाई की गयी है। रियाज ने एमएलए के खिलाफ रंगदारी को लेकर बार-बार काम रोके जाने का आरोप लगाते हुए एसएसपी समेत कई सीनीयर अफसरों को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की थी।

कंपलेन के बाद ग्रामीणों ने किया काम बाधित

एमएलए के खिलाफ कंपलेन के बाद सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण आंदोलन करने लगे। इससे काम बाधित था। जिला प्रशासन के निर्देश पर बरोरा सहित कई पुलिस स्टेशन की पुलिस पहुंच कर काम शुरू कराया था। टुंडु के पास कतिपय लोगों ने सोमवार को पुनः काम रोक दिया। बरोरा पुलिस के पहुंचने के बाद काम शुरू हुआ। इसके बाद रियाज की कंपलेन पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।