धनबाद: असंगठित मजदूरों के साथ नहीं होने दिया जायेगा अन्याय: ढुल्लू महतो

बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल बेनीडीह कोल डंप के असंगठित मजदूरों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि कोल माइंस और कोलडंप बेनीडीह में है, बावजूद यहां के लोडिंग मजदूरों को लोडिंग के लिए कोयला नहीं मिल रहा है।मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। यह अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

धनबाद: असंगठित मजदूरों के साथ नहीं होने दिया जायेगा अन्याय: ढुल्लू महतो
  • लोडिंग मजदूरों को कोयला उपलब्ध कराये मैनेजमेंट नहीं तो 14 अगस्त से होगा आंदोलन 
  • जयरामडीह में बेनीडीह कोलडंप के असंगठित मजदूरों की सभा

धनबाद। बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल बेनीडीह कोल डंप के असंगठित मजदूरों के साथ कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा।  उन्होंने कहा कि कोल माइंस और कोलडंप बेनीडीह में है, बावजूद यहां के लोडिंग मजदूरों को लोडिंग के लिए कोयला नहीं मिल रहा है।मजदूर भुखमरी के कगार पर हैं। यह अन्याय कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

एमएलए बुधवार को जयराडीह दुर्गा मंदिर परिसर में असंगठित मजदूरों की सभा को संबोधित कर रहे थे। एमएलए ने बीसीसीएल मैनेजमेंट को चेतावनी देते हुए कहा कि बेनीडीह कोलडंप में प्रतिदिन 15-20 गाड़ी कोयला लोडिंग के लिए उपलब्ध नहीं कराया गया तो एक छंटाक कोयला रैक में लोड नहीं होने देंगे। 14 अगस्त को कोलियरी का काम बाधित कर धरना पर बैठेंगे।उन्होंने मजदूरों से एकजुट रहने की अपील करते हुए कहा कि इस बार बीसीसीएल को मजदूर एकता का एहसास कराकर ही रहेंगे। यहां रंगदारों को टिकने नहीं दिया जायेगा।
सभा में  गोपाल चौहान, प्रमोद सिंह, रतन चौहान, महेंद्र कुमार,नगीना नोनिया, कलेश्वरी देवी, कमला भुइयां, लक्ष्मी देवी, विशुनदेव नोनिया, सरजू भुइयां, बबलू भुइयां, कलावती देवी, लक्ष्मी कुमारी, आंवला देवी, प्रदीप भुइयां, सोमेंद्र भुइयां, मंजू देवी, सोमरिया देवी, रीना देवी, संदीप चौहान, राजगीर चौहान, शिकवा देवी, जीरा देवी, चेयतनी देवी, रोहिणी देवी आदि उपस्थित थे।