धनबाद: इंटर स्टेट वैकिल चोर गैंग का खुलासा, कार व ट्रक बरामद, पांच अरेस्ट

पुलिस की स्पेशल टीम ने इंटर स्टेट वैकिल चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने शनिवार की देर रात पुटकी रोड सिरमुहान धौड़ा जामाडोबा के समीप डीएमसी कचरा डंपिंग स्थल पर रेड कर पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।  एक स्वीफ्ट कार और चोरी का ट्रक भी बरामद किया गया है।

धनबाद: इंटर स्टेट वैकिल चोर गैंग का खुलासा, कार व ट्रक बरामद, पांच अरेस्ट

धनबाद। पुलिस की स्पेशल टीम ने इंटर स्टेट वैकिल चोर गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने शनिवार की देर रात पुटकी रोड सिरमुहान धौड़ा जामाडोबा के समीप डीएमसी कचरा डंपिंग स्थल पर रेड कर पांच क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है।  एक स्वीफ्ट कार और चोरी का ट्रक भी बरामद किया गया है। पकड़े गये क्रिमिनलों  में नाजिर अंसारी उर्फ मुख्तार अंसारी, मो. नौहिद अंसारी (सलीमपुर , किरकिरा जमा मस्जिद चतरा, गिद्धौर), नीतीश कुमार उर्फ छोटू उर्फ नीतीश कुमार राम (चार नंबर कॉलोनी जामाडोबा, जोड़ापोखर), मुस्कीम अंसारी (बेखोरी मायुहैद जिला चतरा तथा कमरजीत सिद्धु (चासनाला साउथ कॉलोनी पाथरडीह) शामिल हैं। सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी मनोज स्वार्गियारी ने रविवार को झरिया पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस कर यह जानकारी दी।
एसपी व एएसपी ने बताया कि झरिया ओसी पीके सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि जोड़ापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के पुटकी रोड सिरमुहान धौड़ा जामाडोबा के पास लूट व चोरी के वाहनों को रंगरोगन कर खरीद-बिक्री की जाती है। इन वाहनों को अन्य जिलों में खपाया जाता है। इसके बाद एएसपी मनोज स्वार्गियारी के लीडरशीप में स्पेशल पुलिस टीम गठित की गयी। टीम में  झरिया इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह, जोड़ापोखर इंस्पेक्टर नंदकिशोर सिंह समेत अन्य शामिल किये गये। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो स्वीप्ट कार व ट्रक से लोग पुटकी रोड से बोकारो की ओर भागने लगे।पुलिस टीम ने पीछा करना शुरु किया।  पुटकी मोड़ के पास पुलिस के वैकिल में धक्का मारकर डैमेज कर दिया। बावजूद पुलिस टीम ने  पीछा कर कार व ट्रक समेत पांच क्रिमिनलों को दबोच लिया।  
चार अन्य क्रिमिनल राजकुमार शर्मा ( बारामुरी पॉलिटेक्निक धनबाद), ललन उर्फ आकिब आलम (स्टेशन रोड भागा),सुनील प्रसाद उर्फ सुनील तुरी ( नीयर पावर हाउस जामाडोबा) व डोमन राम उर्फ डोमन सिंह ( चार नंबर कॉलोनी जामाडोबा) फरार हो गये। पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों के खिलाफ, झरिया, जोड़ापोखर, पुटकी, बाघमारा, लोहरदगा व चतरा के गिद्धोर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज है।