धनबाद: कोल तस्कर से मिलीभगत के आरोपी लोयाबाद पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज रमंश चंद्र सिंह सस्पेंड

एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने कोयला तस्कर से सांठगांठ के आरोप में लोयाबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज रमेश चंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

धनबाद: कोल तस्कर से मिलीभगत के आरोपी लोयाबाद पुलिस स्टेशन ऑफिसर इंचार्ज रमंश चंद्र सिंह सस्पेंड
  • ओसी व तस्कर के बीच बातचीत की ऑडियो हुई थी वायरल
  • एसएसपी ने ड़ीएसपी की जांच रिपोर्ट पर की कार्रवाई

धनबाद। एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने कोयला तस्कर से सांठगांठ के आरोप में लोयाबाद पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज रमेश चंद्र सिंह को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी ने ओसी और कोयला तस्कर के बीच हुई बातचीत का ऑडियो की जांच के बाद वायरल होने के बाद यह कार्रवाई किया है। 

लोयाबाद ओसी व एक कोल तस्कर के बीत हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था। ओसी ने रात को तस्कर को फोन कर कहा था कि अभी काम मत करना। रोड होने वाला है। रेड से पहले ही ओसी फोन कर कोल तस्कर को अलर्ट कर दिया था। ऑडियो से ओसी व इलिगल कोल कारोबारी के बांच संबंध का पता चलता है। कैसे ओसी तस्कर से मिलीभगत कर इलाके में कारोबार करवाते हैं। बताया जाता है कि तस्कर ने ही बातचीत की ऑडियो वायरल कर दी। 
मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी ने इसकी जांच की जिम्मा डीएसपी (लॉ एंड आॉर्डर) मुकेश कुमार को सौंपी था। डीएसपी की जांच में ओसी व कोल तस्कर की बातचीत की पुष्टि हुई है। डीएसपी ने अपनी रिपोर्ट एसएसपी को को सौंप दी। डीएसपी की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने ओसी से सस्पेंड कर दिया। ओसी के खिलाफ डिपार्टमेटल प्रोडिसिंज चलेगी।