धनबाद: IIT ISM के 14 स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 43.3-43.3 लाख रुपये का पैकेज

IIT ISM धनबाद के स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल व नेशनल कंपनिया जॉब ऑफर कर रही है। चार कंपनियों ने शनिवार को इंस्टीच्युट के 23 स्टेूडेंट्स का सलेक्शन किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने 14 स्टूडेंट्स 43.3 लाख रुपये पैकेज पर सलेक्शन किया है।

धनबाद: IIT ISM के 14 स्टूडेंट्स को माइक्रोसॉफ्ट ने दिया 43.3-43.3 लाख रुपये का पैकेज
  • चार कंपनियों ने 23 स्टूडेंट्स का किया सलेक्शन

धनबाद। वैश्वमिक महारमारी कोरोना वायरस संक्रमण काल में भी IIT ISM धनबाद के स्टूडेंट्स को इंटरनेशनल व नेशनल कंपनिया जॉब ऑफर कर रही है। चार कंपनियों ने शनिवार को इंस्टीच्युट के 23 स्टेूडेंट्स का सलेक्शन किया है। माइक्रोसॉफ्ट ने 14 स्टूडेंट्स 43.3 लाख रुपये पैकेज पर सलेक्शन किया है। यह पैकेज इस सेशन का अबतक का सबसे बेहतर पैकेज है।

समय से पहले 2020-21 बैच के स्टूडेंट्स को पीपीओ मिलने लगे

आइआइटी आइएसएम में कैंपस सेलेक्शन शुरू होने के पहले ही 2020-21 बैच के स्टूडेंट्स को पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) मिलने लगे हैं। इरिक्शन ने तीन स्टूडेंट्स को 12.5 लाख का पैकेज ऑफर किया है।आइबीएम ने तीन और मॉर्गन स्टेनले ने एक स्टूडेंट्स को शनिवार को जॉब ऑफर किया है।आम तौर पर अगस्त में शुरू होनेवाला पीपीओ इस बार जुलाई में ही शुरू हो गया.
वाल मार्ट और अमेजन पहले ही कर चुका है रिजर्व
एमएनसी वाल मार्ट ने एमटेक फाइनल इयर को दो स्टूडेंट्स को 25.97 लाख रुपये का पैकेज व बीटेक फाइनल इयर के छह स्टूडेंट्स को 24.57 लाख रुपये का पैकेज ऑफर दिया था। अमेजन पहले ही 16 स्टूडेंट्स को 28.5 लाख रुपये का पैकेज ऑफर कर चुका।
.दिसंबर से होगा कैंपस 
देश के अन्य आइआइटी की तर्ज पर भी IIT ISM धनबाद में एक दिसंबर से विधिवत कैंपस सेलेक्शन शुरू होगा। पिछले 15 दिनों में 10 एमएनसी ने यहां के 57 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर किया है। जॉब के साथ-साथ यहां थर्ड इयर के स्टूडेंट्स को बड़ी संख्या में इंटर्ऩशिप मिल रही हैं। माइक्रोसॉफ्ट ने बीटेक फाइनल इयर के दो स्टूडेंट्स को स्पेशल इंटर्ऩशिप का भी ऑफर किया है।