धनबाद: पहला कदम में एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता सेमिनार

दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में दो अगस्त सोमवार को एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। लगभग सभी बच्चों के अभिभावक सेमिनार में शामिल हुए। 

धनबाद: पहला कदम में एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता सेमिनार

धनबाद। दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में दो अगस्त सोमवार को एक दिवसीय अभिभावक जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया। लगभग सभी बच्चों के अभिभावक सेमिनार में शामिल हुए। 

सेमिनार का मुख्य मुद्दा अभिभावकों को सरकार की ओर से दिव्यांग बच्चों के लिए बनाये जानेवाले सर्टिफिकेट्स तथा स्कूल की ओर से ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करना था। जिन बच्चो के सर्टिफिकेट जैसे -रेल्वे कंसेशन, यूडीआईडी कार्ड, लीगल गार्जियनशिप इत्यादि नही बन पाये हैं उनके सर्टिफिकेट पहला कदम स्कूल की ओर से बनवाया जायेगा। इससे इन बच्चों को सरकारी लाभ मिलना प्रारंभ हो सकेगा। समय-समय पर इस प्रकार के आयोजन से अभिभावकों में जागरूकता लाना पहला कदम का मुख्य उद्देश्य है। जो बच्चे ऑनलाइन क्लासेस की सुविधा का लाभ नही ले पा रहे हैं उनको क्लासेस में शामिल किया गया। 
बच्चों तथाअभिभावकों के लिए खेल तथा अल्पाहार की भी समुचित व्यवस्था की गई। पहला कदम के प्रयासों को सफल बनाने हेतु संस्थापिका अनीता अग्रवाल नेअ भिभावकों, मीडिया,समाज  तथा अपनी टीम का धन्यवाद किया। पहला कदम अपने लक्ष्य को पूरा कर इन बच्चो का भविष्य उज्जवल बनाने में सफल होगा। 
www.pahelakadam.in