धनबाद: PCMH कैथलैब भी बनेगा कोविड़-19 हॉस्पीटल, 100 बेड लगाये जायेंगे

पीएमसीएच के कैथलैब को कोविड-19 हॉस्पीटल बनाया जा रहा है। इसमें 100 बेड लगाये जायेंगे।

धनबाद: PCMH कैथलैब भी बनेगा कोविड़-19 हॉस्पीटल, 100 बेड लगाये जायेंगे
  • नया कोविड हॉस्पीटल गुरुवार तक तैयार कर लिया जायेगा

धनबाद। पीएमसीएच के कैथलैब को कोविड-19 हॉस्पीटल बनाया जा रहा है। इसमें 100 बेड लगाये जायेंगे। गुरुवार तक कैथलैब को कोविड-19 हॉस्पीटल के रूप में तैयार कर लिया जायेगा। डीसी उमाशंकर सिंह ने रविवार को पीएमसीएच के निरीक्षण के दौरान यह जानकारी दी। 
डीसी आज पीएमसीएच में कोविड-19 को लेकर उपलब्ध सभी चिकित्सीय व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि वैसे कोरोना संक्रमित पेसेंट जिन्हें वेंटिलेटर की आवश्यकता नहीं है, को पीएमसीएच कोविड हॉस्पीटल में एडमिट कर इलाज किया जायेगा। जिन पेसेंट को वेंटिलेटर की आवश्यकता है, उन्हें ही कोविड़ -19 हॉस्पीटल (सेंट्रल हॉस्पीटल) में एडमिट कराया जायेगा। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टरों को उपलब्ध की जानेवाली पीपीई किट, मास्क सहित तमाम सुरक्षा साधनों की भी जानकारी ली। 

पीएमसीएच में पर डे 1000 सैंपल जांच करने का टारगेट

डीसी निरीक्षण में पाया कि पीएमसीएच में पर डे लगभग पांच सौ से छह सौ  सैम्पल की जांच हो रही है। उन्होंने सैंपल जांच का अनुपात बढ़ाने के लिए डॉक्टरों के साथ बातचीत की। डीसी ने कहा कि पर डेनौ सौ से एक हजार सैंपल की जांच हो सके, ऐसी व्यवस्था पीएमसीएच में तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा डॉक्टर फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स हैं। उन्हें हर हाल में सुरक्षा किट समेत अन्य सेफ्टी सामान प्रदान करना है।