धनबाद: Hawala Connection में  रशिद महाजन, MLA ढुल्लू के करीबी राजेश गुप्ता और कोल कारोबारी कनोडिया के घर पुलिस सर्च

पुलिस ने हवाला कनेक्शन को लेकर शुक्रवार को एक साथ जिले के कई बड़े व्यवसायियों के घरों में सर्च की। बैंक मोड़, कतरास झरिया, निरसा समेत कई जगहों  पर पुलिस ने सर्च के दौरान कुछ कागजात जब्त किये हैं। 

धनबाद: Hawala Connection में  रशिद महाजन, MLA ढुल्लू के करीबी राजेश गुप्ता और कोल कारोबारी कनोडिया के घर पुलिस सर्च

धनबाद। पुलिस ने हवाला कनेक्शन को लेकर शुक्रवार को एक साथ जिले के कई बड़े व्यवसायियों के घरों में सर्च की। बैंक मोड़, कतरास झरिया, निरसा समेत कई जगहों  पर पुलिस ने सर्च के दौरान कुछ कागजात जब्त किये हैं। 
धनबाद के सबसे बड़े मछली व्यापारी रशिद महाजन, बाघमारा के एमएलए ढुल्लू महतो के करीबी कोल बिजनसैन राजेश गुप्ता और अनुभव कनोडिया के घरों में पुलिस ने काफी देर तक छानबीन की। हालांकि इस कार्रवाई पर पुलिस की तरफ से कोई डिटेल जानकारी नहीं दी गई है। कहा गया है कि हवाला कारोबार की सूचना पर सात-आठ जगहों पर छानबीन की गई। 
महाजन के वासेपुर स्थित घर की सर्च

कोयला राजधानी धनबाद के सबसे बड़े मछली व्यापारी रशीद महाजन के वासेपुर वासेपुर शमशेर नगर स्थित घर पर एएसपी मनोज स्वर्गीयार के नेतृत्व में बैंक मोड़ व भूली पुलिस पुलिस ने दबिश दी। पुलिस महजन के घर से कुछ कागजात लेकर अपने साथ गई। पुलिस ने मछली कारोबारी रशीद महाजन के घर पर सर्च के दौरान  रुपये ट्रांजेक्शन से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण कागजात जब्त किये। रशीद महाजन कोल व जमीन का कारोबार भी करते हैं। रायल कोल इंडस्ट्रीज नामक कोयला कंपनी के वे संचालक हैं। कोल  कारोबार से जुड़े कुछ दस्तावेज पुलिस ने जांच के लिए जब्त की गयी है। 
अनुभव कुमार कनोडिया के ऑफिस पहुंची पुलिस

पुलिस ने बैंक मोड़  मटकुरिया रोड स्थित मुंबई स्वीट्स के ऊपर कोल कारोबारी अनुभव कुमार कनोडिया के मां वैष्णो फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेंड कंपनी ऑफिस में सर्च की। भी कुछ दस्तावेज पुलिस ने जब्त किए हैं। 

एमएलए ढुल्लू के करीबी राजेश गुप्ता के घर की तलाशी

कतरास पुलिस बाघमारा एमएलए ढुललू महतो के करीबी कोल व्यवसायी राजेश गुप्ता के निचितपुर आवास पर रेड किया। घर की तलाशी ली। आलमीरा, दराज सहित अन्य जगहों में छानबीन किया। जीएसटी, आयकर रिटर्न से संबंधित संचिकाओं को खंगाला और जानकारी ली गयी। राजेश एमएलए ढुल्लू के खास करीबी हैं। रंगदारी के एक मामले में गिरफ्तार राजेश गुप्ता को पुलिस अभिरक्षा से जबरन मुक्त कराने के आरोप में विधायक ढुल्लू महतो को जेल जाना पड़ा था। गैंगस्टर अमन सिंह के गुर्गों ने  15 अगस्त 2020 को राजेश गुप्ता के आवास पर फायरिंग की थी। इसके बाद 13 सितंबर को भी राजेश के आवासीय परिसर में बम का धमाका किया था। 
 झरिया नें सर्च

झरिया पुलिस एक ट्रांसपोर्ट कंपनी सहित अन्य कई प्रोजेक्ट में रेड की है।  पुलिस टीम के पास हवाला मामले में बाहर से रुपये के लेनदेन करनेवाले करीब आधा दर्जन लोगों के नाम हैं। जीएसटी घोटाला में जुड़े लोगों की खोजबीन में कतरास मोड़ कोयला मंडी, झरिया बाजार के जीएसटी घोटाला मामले में संलिप्त कई लोगों की तलाश कर रही है। झरिया, कतरास मोड, चौथाई कुल्ही मोड़ सहित अन्य स्थानों पर संचालित साइबर संचालक भी पुलिस की नजर में हैं। 
निरसा में देर रात रेड

जमीन व अन्य कारोबार में हवाला के जरिए पैसे का लेनदेन के मामले में हवाला के पैसे का इस्तेमाल होने के संदेह पर निरसा पुलिस ने शुक्रवार देर रात ने लोहा कारोबारी शकर भंडारी, राजा फर्नीचर, कापासारा आउटसोìसग ऑफिस, कोयला भट्ठा संचालक बबलू सिंह व पिछले दिनों मुग्मा से जाली नोट के मामले में पकड़े गये अख्तर अंसारी की घर रेड की है। शंकर भंडारी के आवास और पाड्रा कंचनडीह रोड स्थित उसके लोहा फैक्ट्री में छापेमारी की गयी है। शंकर भंडारी के घर से पुलिस को जमीन से संबंधित कुछ कागजात भी मिले हैं। तेतुलिया स्थित राजा फर्नीचर दुकान, कपासारा आउटसोर्सिंग ऑफिस, खास निरसा निवासी बबलू सिंह के भट्ठा व उसके घर में रेड की। मुगमा मोड़ से जाली नोट के मामले में पकड़े अख्तर के घर पर भी रेड की गयी है।

पुलिस को सूचना मिली है कि हवाला के तहत करोड़ों रुपये का बड़ा ट्रांजेक्शन धनबाद से हुआ है। इसी सूचना पर पुलिस ने जिले के आधा दर्जन जगहों पर सर्च की। कुछ जगहों से पुलिस ने महत्वपूर्ण दस्तावेज भी जब्त किये हैं। बैंकमोड़ में दो जगहों पर और सरायढेला कोलाकुसमा इलाके में हवाला टांजेक्शन से जुड़े नेटवर्क को पुलिस ने खंगाला है। पुलिस दस्तावेज के आधार पर हवाला कारोबार से जुड़े लिंह खंगालने में जुटी है।
स्टेट भर में हुई कार्रवाई

हवाला राशि के ट्रांजेक्शन को लेकर राज्य भर में छापेमारी हो रही है। पुलिस हेडक्वार्टर के दिशा निर्देश पर सभी संभावित जिलों में हवाला नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। धनबाद में एसएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में कुल सात टीम अलग-अलग जगहों पर लगाई गई थी। बैंकमोड़, सरायढेला, गोविंदपुर, कतरास, निरसा और झरिया में हवाला नेटवर्क को पुलिस खंगाल रही है। हालांकि कहीं से भी पुलिस को कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है। पुलिस हवाला नेटवर्क से जुड़े लोगों के नाम बताने से फिलहाल परहेज कर रही है। मालूम हो कि खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस हेडक्वार्टर ने धनबाद समेत कई जिले में हवाला राशि के ट्रांजेक्शन की आशंका जाहिर की है।