धनबाद: रेप पीड़िता नाबालिग हुई आठ माह की प्रेगनेंट, बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने कराया इलाज

झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह पत्नी सह बीजेपी लीडर रागिनी सिंह केंदुआडीह इलाके की रेप पीड़ित बच्ची को इलाज करायी है। बच्ची व परिजनों को मदद की है। रागिनी रविवार को पीड़ित के घर पहुंची ओर अपने साथ हॉस्पीटल ले जाकर इलाज करवायी।

धनबाद: रेप पीड़िता नाबालिग हुई आठ माह की प्रेगनेंट, बीजेपी लीडर रागिनी सिंह ने कराया इलाज
बीजेपी लीडर रागिनी सिंह।

धनबाद। झरिया के एक्स एमएलए संजीव सिंह पत्नी सह बीजेपी लीडर रागिनी सिंह केंदुआडीह इलाके की रेप पीड़ित बच्ची को इलाज करायी है। बच्ची व परिजनों को मदद की है। रागिनी रविवार को पीड़ित के घर पहुंची ओर अपने साथ हॉस्पीटल ले जाकर इलाज करवायी। जांच के बाद दवा आदि घरीकर बच्ची को परजिनों के साथ घर भेज दिया गया। रागिनी सिंह ने मामले को लेकर सरकार और प्रशासन पर जमकर भड़ास निकाली।

11 साल की बच्ची के साथ रेप की घटना घटी थी। नाबालिग आठ माह की प्रेगनेंट हैं। पुलिस एफआइआर दर्ज कर जून माह में ही आरोपी को जेल भेज दी है। पुलिस प्रशासन पीड़ित बच्ची को उसी हाल में छोड़ कर भूल गई। प्रशासन ने पीड़ित बच्ची की सुध लेना मुनासिब नहीं समझा। .रागिनी सिंह ने कहा कि बच्ची के साथ इतनी ज्यादती होने के साथ भी प्रशासन ने सिर्फ आरोपी को जेल भेजना ही मुनासिब समझा।पीड़ित बच्ची के लिए प्रशासन की ओर से कोई पहल नहीं की गई।पीड़ित बच्ची को उसे अपने हाल पर छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि झारखंड में प्रशासन पूरी तरह से निष्क्रिय हो गई है।बहु-बेटियां सुरक्षित नहीं रह गईं हैं।  आये दिन इस तरह की घटनाएं घट रही हैं। 
वहीं सीडब्ल्यूसी की सदस्य विद्योत्तमा बंसल ने कहा है कि पीड़ित बच्ची को बालिका गृह में देखभाल के लिए रखने को परिजनों को कहा गया था।लेकिन परिजन इस पर सहमत नहीं हुए। परिजनों का कहना था कि वे घर पर ही बच्ची की देखभाल करेंगे। बच्ची के परिजनों को डालसा में एक आवेदन देने को कहा गया था, ताकि बच्ची को डालसा की ओर से साढ़े तीन लाख की राशि मिल सके।