धनबाद: एसएसपी ने किया टाउन एरिया का निरीक्षण, क्राइम कंट्रोल की रणनीति बनायी

पुलिस कप्तान असीम विक्रांत मिंज जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर गंभीर हैं। एसएसपी ने शुक्रवार को टाउन एरिया के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। एसएसपी के साथ सिटी एपी आ रामकुमार भी थे।

धनबाद: एसएसपी ने किया टाउन एरिया का निरीक्षण, क्राइम कंट्रोल की रणनीति बनायी
  • हर हाल में क्रिमिनलों  पर  कसेंगे नकेल

धनबाद। पुलिस कप्तान असीम विक्रांत मिंज जिले में क्राइम कंट्रोल को लेकर गंभीर हैं। एसएसपी ने शुक्रवार को टाउन एरिया के विभिन्न इलाकों का दौरा किया। एसएसपी के साथ सिटी एपी आ रामकुमार भी थे।

एसएसपी ने जिले के भीड़भाड़ वाले इलाके कहे जाने वाले बरटांड़, बैंक मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि जगहों का निरीक्षण किया। श्री मिंज ने सिटी सेंटर मोड़, श्रमिक चौक, बैंक मोड़, धनसार मोड़, मटकुरिया चेकपोस्ट आदि चौक-चौराहों का भ्रमण कर अफसरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हर हाल में क्रिमिनलों पर नकेल कसी जायेगी।

एसपी के साथ सिटी एसपी, ट्रैफिक डीएसपी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ससमेत अन्य अफसर भी थे। मीडिया से बातचीत में  एसएसपी ने कहा कि ट्रैफिक की समस्या हैं। समस्या समाधान की दिशा में पहल की जा रही है क्रिमिनलों पर नकेल कसने के लिए अफसरों को को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये हैं।