धनबाद: शहीद श्यामल चक्रवर्ती नागरिकों के प्रेरणास्रोत, दिलायेंगे उचित सम्मान: मथुरा प्रसाद महतो

एक्स मिनिस्टर व टुंड़ी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत कोयलांचल के आम नागरिकों में एक प्रेरणा स्रोत है।श्यामल चक्रवर्ती के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पार्टी के लोग शामिल होते हैं। उनको सम्मान दिलाने की आवाज विधानसभा में जोरदार तरीके से उठायेंगे।

धनबाद: शहीद श्यामल चक्रवर्ती नागरिकों के प्रेरणास्रोत, दिलायेंगे उचित सम्मान: मथुरा प्रसाद महतो
  • आइआइटी आइएसएम गेट पर श्यामल चक्रवर्ती 30वां शहादत दिवस मना

धनबाद। एक्स मिनिस्टर व टुंड़ी एमएलए मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत कोयलांचल के आम नागरिकों में एक प्रेरणा स्रोत है।श्यामल चक्रवर्ती के शहादत दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न पार्टी के लोग शामिल होते हैं। उनको सम्मान दिलाने की आवाज विधानसभा में जोरदार तरीके से उठायेंगे। श्री महतो शनिवार को शहीद श्यामल चक्रवर्ती स्मारक समिति व मार्क्सवादी युवा मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में आइआइटी आइएसएम गेट पर आयोजित शहीद श्यामल चक्रवर्ती का 30वां शहादत कार्यक्रम को बतौर चीफ गेस्ट संबोधित कर रहे थे। 

कार्यक्रम में शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्मारक समिति के अध्यक्ष व एक्स एमएलए आनंद महतो व संचालन मार्क्सवादी युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष पवन महतो ने किया।कार्यक्रम के स्पेशल गेस्ट निरसा के एक्स एमएलए अरूप चटर्जी ने कहा कि शहीद श्यामल चक्रवर्ती को इसी तरह हर वर्ष सम्मान देते रहेंगे। वह झारखंड की हेमंत सरकार से आग्रह करते हैं कि उनको उचित सम्मान दिलाने की पहल करे। एक्स एमएलए आनंद महतो ने कहा कि प्रत्येक वर्ष युवा के सहयोग से शहीद श्यामल चक्रवर्ती की शहादत दिवस जोरदार तरीके से मनाया जाता है। माकपा के राज्य सचिव गोपीकांत बख्शी ने कहा कि शहीद श्यामल चक्रवर्ती युवाओं के लिए प्रेरणा हैं. प्रतिवर्ष युवा बिना बोले इस कार्यक्रम को मनाते हैं।

विभिन्न संगठनों व राजनीतिक दलों के नेताओं ने शहीद को श्रद्धांजलि दी। एमपी पशुपतिनाथ सिंह, एमएलए राज सिन्हा, पूर्णिमा नीरज सिंह, एक्स सेंट्रल मिनिस्टर रीता वर्मा, विजय झा, कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रविंद्र वर्मा, भृगुनाथ भगत, जगदीश साव, मनोज रवानी, भागीरथ रवानी, मासस के महासचिव हलधर महतो, जिला अध्यक्ष हरिप्रसाद पप्पू, ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष काशीनाथ चटर्जी, रेखा मंडल, निताई महतो, मायुमो जिला अध्यक्ष पवन महतो, गणेश चौरसिया, चट्टराज, कल्याण घोषाल, दिल मोहम्मद, मोहम्मद अख्तर, सुभाष सिंह, जयदीप बनर्जी, हिमांशु मंडल, गोपालदास, बादल बाउरी, शेख रहीम, गणेश महतो, बिंदा पासवान, डोरा मंडल, रामप्रवेश यादव, हरे मुरारी महतो, संतोष रवानी, सुनील महतो, देवाशीष पांडे, काशीनाथ मंडल, देवाशीष पासवान, भूषण महतो, सुभाष मुर्मू, आजादी चौहान, धर्म बाउरी, अमरजीत महतो, चंदन महतो, अजय चौहान मंटू महतो आदि लोग शामिल थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में स्मारक समिति व मार्क्सवादी युवा मोर्चा के कृष्णा लोहार, अशोक पासवान, आलोक त्रिवेदी समेत अन्य उपस्थित थे।