धनबाद: तेतुलमारी पुलिस स्टेशन का सब इंस्पेक्टर सस्पेंड,इलिगल कोल कारोबार के संरक्षण का आरोप

एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने इलिगल कोल कारोबार संचालन व वसूली के आरोप में तेतुलमारी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। 

  • बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू की जांच रिपोर्ट के आधार हुई एक्शन

धनबाद। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने इलिगल कोल कारोबार संचालन व वसूली के आरोप में तेतुलमारी पुलिस स्टेशन के सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार को सस्पेंड कर दिया है। बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई हुई है। 
एसडीपीओ की जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि सब इंस्पेक्टर आदर्श नाइट पेट्रोलिंग के दौरान कोयला से लदी गाड़ियों को रुकवा कर कागजात देखते थे। फिर पैसे लेकर गाड़ियों को पार कराते थे।2018 बैच के सब इंस्पेक्टर आदर्श कुमार के खिलाफ एसपी को दो-दो बार कंपलेन मिली थी। आरोप लगाया गयी कि वह रात में पैसे लेकर कोयला लदी गाड़ियों को पार करा रहे हैं। 
एसएसपी ने बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू को जांच का जिम्मा दिया। एसडीपीओ निशा ने इस मामले की जांच की। जांच में यह बात सामने आई कि नाइट पेट्रोलिंग के समय और लोग भी साथ होते हैं। वहीं एसआइ आदर्श कुमार तेतुलमारी के हीरक रोड पर वर्दी पहन कर डटे रहते थे। कोयला से लदा भारी वाहन आता दिखा तो उसे रुकवाया जाता था। इसके बाद ही तोलमोल होता था। वर्दी का रौब दिखाकर रमक वसूली की जाती थी।