धनबाद:अग्निशमन विभाग के Sub Officer को ACB ने आठ हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट

एसीबी ने ने अग्निशमन विभाग के धनबाद के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह को बुधवार की शाम आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है। सब ऑफिसर ने कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जुड़ी रिपोर्ट देने के बदले घूस ले रहे थे।

धनबाद:अग्निशमन विभाग के Sub Officer को ACB ने आठ हजार रुपये घूस लेते किया अरेस्ट
घूसखोर फायर अफसर शैलेंद्र कुमार।

धनबाद। एसीबी ने ने अग्निशमन विभाग के धनबाद के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह को बुधवार की शाम आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ अरेस्ट किया है।सब ऑफिसर ने कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से जुड़ी रिपोर्ट देने के बदले घूस ले रहे थे।

धनसार के अमित कुमार सिन्हा ने एसीबी में अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा घूस मांगे जाने की कंपलेन किया था। उन्होंने कंपलेन में कहा था कि तीन अप्रैल को उनकी कार में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी। फायर बिग्रेड की दमकल मौके पर पहुंचकर आग बुझायी थी। इंश्योरेंस कंपनी द्वारा कार में आग लगने के कारण और क्षति से संबंधित रिपोर्ट की जानकारी अग्निशमन विभाग से मांगी गयी थी। 
अमित कुमार सिन्हा का कहना है कि अग्निशमन विभाग से आग्रह किया कि इंशोरेंस कंपनी की ओर से मांगी गयी रिपोर्ट उपलब्ध कराया जाय। अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह द्वारा रिपोर्ट देने के एवज में 10 हजार रुपये घूस की मांग की गयी। अमित ने कोरोनाकाल में लॉकडाउन होने की वजह से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की बात कही गयी। इसके बाद सब ऑफिसर ने कहा कि दो हजार रुपये कम यानी आठ हजार रुपये देना पड़ेगा।

अमित ने एसीबी में कंपलेन की। एसीबी की जांच में सब ऑफिसर पर घूस मांगने का आरोप सही पाया गया। एसीबी में मामले में पीसी एक्ट में एफआइआर दर्ज की गयी। एसीबी टीम ने अग्निशमन विभाग के सब ऑफिसर शैलेंद्र कुमार सिंह को आठ हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ दबोच लिया।