धनबाद: शूटर अमन सिंह गैंग के तीन क्रिमिनल अरेस्ट, कतरास बम विस्फोट व रंगदारी मामले का खुलासा

धनबाद। जिला पुलिस ने कोयला राजधानी धनबाद में रंगदारी व दहशत के लिए बम विस्फोट करने वाले अमन सिंह गैंग के तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें राजेश वधावन, विजय कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू सिन्हा और विशाल कुमार शामिल है।

धनबाद: शूटर अमन सिंह गैंग के तीन क्रिमिनल अरेस्ट, कतरास बम विस्फोट व रंगदारी मामले का खुलासा

धनबाद। जिला पुलिस ने कोयला राजधानी धनबाद में रंगदारी व दहशत के लिए बम विस्फोट करने वाले अमन सिंह गैंग के तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनमें राजेश वधावन, विजय कुमार सिन्हा उर्फ पिंटू सिन्हा और विशाल कुमार शामिल है। एसएसपी ने संजीव कुमार ने रविवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।

एसएसपी ने बताया कि कि विशाल कुमार गैंग के लिए बम बनाने का काम किया करता था। राजेश वधावन और पिंटू सिन्हा रंगदारी मांगने और बमबाजी करने का काम करता था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तीनों क्रिमिनल अन्य मामलों में पहले भी जेल की हवा खा चुके है।पुलिस ने क्राइम में इस्तेमाल किये गये बाईक व पर्चा भी बरामद किया है। अब पुलिस इस गैंग के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी में है।

एसएसपी ने मीडिया को बताया कि पिछले महीने अमन सिंह के नाम पर धनबाद के बाघमारा में कोयला व्यवसायी से 50 लाख की रंगदारी मांगने और नही देने पर उनके घर पर बम धमाका कर दहशत फैलाने एवं बोकारो के दुग्धा में भी एक बिजनसमैन से रंगदारी मांगी गयी थी। दहशत फैलाने के लिए बमबाजी किया गया था। मामले का खुलासा व घटना में शामिल क्रिमिनलों को अरेस्ट करने के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गयी थी। इसमें बोकारो पुलिस की भी मदद ली गई थी। पुलिस टीम में उक्त मामले में शामिल तीन क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया है।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये क्रिमिनलों की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक, कपड़े, जूता और पर्चे भी बरामद किये गये हैं। एसएसपी ने कहा कि इस गैंग के बाकी सदस्य भी पुलिस की रडार पर है। उन्होंने कहा कि जो भी इस गैंग को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से मदद कर रहा है उसकी पूरी कुंडली पुलिस खंगाल रही है। सभी के खिलाफ साक्ष्य इकट्ठा किए जा रहे हैं। सभी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।