धनबाद:PMCH में मारपीट मामले में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड

कोरोना जांच में देर होने पर सोमवार की शाम पीएमसीएच में डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ के साथ बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों के बीच विवाद को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है।एसएसपी ने अखिलेश बी वारियर ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के पीएसआइ स्वाति गुप्ता, एएसआइ सतीश सिंह व कांस्टेबल महेश चंद्रा को सस्पेंड कर दिया है।

धनबाद:PMCH में मारपीट मामले में बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड
  • एक-एक सब इंस्पेक्टर, एसआइ व कांस्टेबल के खिलाफ कार्रवाई

धनबाद। कोरोना जांच में देर होने पर सोमवार की शाम पीएमसीएच में डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ के साथ बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मियों के बीच विवाद को एसएसपी ने गंभीरता से लिया है।एसएसपी ने अखिलेश बी वारियर ने बरवाअड्डा पुलिस स्टेशन के तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। पीएसआइ स्वाति गुप्ता, एएसआइ सतीश सिंह व कांस्टेबल महेश चंद्रा सस्पेंड किये गये हैं। 
उल्लेखनीय है कि बहस होते-होते मामला मारपीट तक पहुंच गया। पुलिसकर्मियों पर डॉक्टर और स्टाफ को मारपीट करने देने का आरोप लगा। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। घटना के विरोध में पीएमसीएच में स्ट्राइक की घोषणा कर दी गई। कोरोना टेस्ट और पेसेंट का इलाज प्रभावित होने लगा। इस मामले को शांत करने के लिए एसएसपी अखिलेश बी वारियर ने आनन-फानन में कार्रवाई की।  इसके बाद डॉक्टर और हेल्थ स्टाफ शांत हुए, सभी काम पर लौट गये थे। 

डीएसपी की जांच रिपोर्ट पर कार्रवाई
पीएमसीएच में डॉक्टर-स्टाफ और पुलिस के बीच विवाद की सूचना मिलते ही डीसी उमाशंकर सिंह ने गंभीरता से लिया। डीसी ने एसएसपी से बात की। डीएसपी मुकेश कुमार पीएमसीएच पहुंचे। प्रिंसिपल  डॉ. एके चौधरी और वहां के डॉक्टर व स्टाफ से पूरे मामले की जानकारी ली। डीएसपी मुकेश कुमार ने मामले में देर रात एसएसपी को जांच रिपोर्ट दी। इसके बाद एसएसपी ने पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की। एसएसपी ने कहा कि डीएसपी ने जांच रिपोर्ट में प्रथमृष्टया पुलिसकर्मियों की गलती मिली है। वैश्विक महामारी कोरोना के समय फ्रंटलाइन पर काम करने वालों से इस तरह का व्यवहार गलत है। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की गयी है।