धनबाद: एसएसपी आवास के समीप दो लाख रुपये की छिनतई, मैथन में महिला से एक लाख झपटे

एसएसपी आवास के समीप सोमवार दोपहर बाइक सवार दो क्रिमिनल लोदना बाजार नवासी रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी सर्वेश कुमार बहल से दो लाख रुपये छीनकर भाग निकले। बाइक सवार उचक्कों ने मैथन में गोपालपुरा कॉलोनी मुगमा निवासी से महिला सबुजा भुइयांसे  एक लाख रुपये झपट लिये।

धनबाद: एसएसपी आवास के समीप दो लाख रुपये की छिनतई, मैथन में महिला से एक लाख झपटे

धनबाद। एसएसपी आवास के समीप सोमवार दोपहर बाइक सवार दो क्रिमिनल लोदना बाजार नवासी रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी सर्वेश कुमार बहल से दो लाख रुपये छीनकर भाग निकले। बाइक सवार उचक्कों ने मैथन में गोपालपुरा कॉलोनी मुगमा निवासी से महिला सबुजा भुइयांसे  एक लाख रुपये झपट लिये।
लोदना बाजार निवासी रिटायर्ड बीसीसीएलकर्मी सर्वेश ने कोयला नगर स्थित एसबीआइ बैंक से दो लाख रुपया निकाले थे। वह स्टील गेट से ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन क ओर आ रहे थे। एसएसपी आवास से आगे बढ़ते ही वैसे ही पीछे से बाइक सवार दो क्रिमिनल सर्वेश के हाथ से रुपयों से भरा बैग छीनकर सिटी सेंटर की ओर भाग गये। सूचना पाकर धनबाद थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और आस-पास सीसीटीवी कैमरा को खंगाला लेकिन बईकर्स का पता चला।
गोपालपुरा कॉलोनी मुगमा निवासी महिला सबुजा भुइयां एसबीआइ कुमारधुबी ब्रांच से रुपये निकाल कर अपने पुत्र कुणाल के साथ बाइक से घर लौट रही थी। मैथन मोड़ संजय चौक रोड के मैथन सिरामिक्स के पास पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक महिला के हाथ से रुपये का झोला झपटकर भाग गये। महिला बाइक से गिर गयी। एक उचक्का मास्क पहने हुए था, जबकि दूसरे उचक्के ने काले रंग का हेलमेट पहना हुआ था।

सूचना मिलने पर मैथन ओपी प्रभारी माइकल कोड़ा मौके पर पहुंच के आसपास की फैक्टरियों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। महिला के पुत्र कुणाल ने बताया कि झोला में पासबुक, पैनकार्ड, आधार कार्ड तथा उसके दिवंगत पिता का आइडी कार्ड भी था।