धनबाद: बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह को लेकर शैक्षणिक कार्यक्रमों की हुई वीडियो रिकार्डिग

बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी का पहला दीक्षांत समारोह गुरुवार 22 जुलाई को सिफर ऑडोटोरियम में आयोजित किया जायेगा।। इससे पूर्व दीक्षांत समारोह को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की सोमवार को वीडियो रिकार्डिग की गई। शैक्षणिक शोभा यात्रा निकाली गई। अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया।

धनबाद: बीबीएमकेयू के दीक्षांत समारोह को लेकर शैक्षणिक कार्यक्रमों की हुई वीडियो रिकार्डिग

धनबाद। बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी (बीबीएमकेयू) का पहला दीक्षांत समारोह गुरुवार 22 जुलाई को सिफर ऑडोटोरियम में आयोजित किया जायेगा।। इससे पूर्व दीक्षांत समारोह को लेकर होने वाले कार्यक्रमों की सोमवार को वीडियो रिकार्डिग की गई। शैक्षणिक शोभा यात्रा निकाली गई। अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। 
वीसी ने अपना संबोधन भी दिया और उसकी भी रिकार्डिग हुई। बीबीएमकेयू का यह पहला दीक्षांत समारोह है। ऐसा पहली बार है कि मुख्य समारोह में सभी कार्यक्रम रिकार्डेड दिखायें जायेंगे। चीफ गेस्ट रमेश बैस और स्पेशल गेस्ट हेमंत सोरेन रांची से आनलाइन कार्यक्रम में शामिल होंगे। 
रिकार्डिंग कार्यक्रम सुबह 11 से लेकर शाम चार बजे तक चला। इस दौरान वीसी डा. अंजनी कुमार श्रीवास्तव, एमएलए राज सिन्हा और सभी डिपार्टमेंट के एचओडी व प्रिंसिपल को दीक्षांत समारोह के लिए तैयार किया गया। सभी  गाउन पहनकर समारोह में उपस्थित हुए थे। सभी कार्रवाई उसी प्रकार से पूरी की गई, जिस प्रकार से दीक्षांत समारोह के दौरान किया जाता है। रजिस्ट्रार कर्नल एमके सिंह के नेतृत्व में शोभा यात्रा निकाली गई। वीसी ने अपनी रिपोर्ट पेश किया।  दीक्षांत समारोह को लेकर अपना संबोधन भी दिया।

22 को नई बिल्डिंग उद्घाटन,जायेगी डिग्री
कार्यकमों की वीडियो रिकार्डिग मुख्य समारोह के दौरान दिखाई जायेगी। 22 जुलाई को उद्घाटन समारोह के दिन चीफ गेस्ट व स्पेशल गेस्ट का आनलाइन संबोधन होगा। इसके बाद स्मारिका का विमोचन किया जाएयेगा। बीबीएमकेयू के भेलाटांड़ स्थित नई बिल्डिंग का उद्घाटन होगा। अंत में सिफर सभागार में 51 गोल्ड मेडलिस्ट को डिग्री दी जायेगी।
दीक्षांत समारोह का आकर्षण होगा गोधी टोपी
बीबीएमकेयू के पहले दीक्षांत समारोह में परंपरागत चौकोर टोपी की जगह पर गांधी टोपी का उपयोग किया जा रहा है। दीक्षांत समारोह में शामिल होने वाले सभी पदाधिकारियों, अतिथियों एवं छात्रों को मैरून रंग का गाउन और गांधी टोपी दी गई है। बंडी भी दिया गया है। गाउन पर विश्वविद्यालय का लोगो डिजाइन किया गया है। रिकार्डिग कार्यक्रम के दौरान सभी लोग यही ड्रेस पहन कर उपस्थित हुए।