'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखेगी धनबाद की बहू फ्लाइट लेफ्टिनेंट की वीरता 

धनबाद की बहू फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की वीरता की कहानी 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखेदी। करगिल वार में पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाने वाली फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर गुंजन का रोल निभा रही हैं।

'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखेगी धनबाद की बहू फ्लाइट लेफ्टिनेंट की वीरता 
  • कारगिल वार में पाकिस्तानी आर्मी को चटाया था धूल 

धनबाद। धनबाद की बहू फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की वीरता की कहानी 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में दिखेदी। करगिल वार में पाकिस्तानी सैनिकों को धूल चटाने वाली धनबाद की बहू फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना की बायोपिक फिल्म 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर गुंजन का रोल निभा रही हैं। यह मूवी नेटफ्लिक्स पर 12 अगस्त को रिलीज होगी। 

लिम्का बुक में जगह मिली

देशभक्ति का जज्बा जगाने वाली फिल्म को गणतंत्र दिवस के दिन 15 अगस्त को नेटफ्लिक्स रिलीज करने की योजना थी। यह भी प्लानिंग की गई है कि 26 जुलाई को कारगिल दिवस पर इसका ट्रेलर रिलीज किया जाए। इस बीच नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने की डेट बदलकर 12 अगस्त कर दिया गया। वर्ष 1999 की मई से जुलाई तक चले करगिल युद्ध के समय गुंजन सक्सेना की पोस्टिंग उधमपुर में थी। फ्लाइट लेफ्टिनेंट गुंजन सक्सेना ने चीता हेलीकॉफ्टर लेकर उड़ान भरी। पाकिस्तानी आर्मी लगातार रॉकेट लाचर और गोलियों से हमला करते रहे। हमले के बीच द्रास और बटालिक की ऊंची चोटियों से इंडियन सैनिकों को सुरक्षित निकाल लाई। इंडियन एयर फोर्स के युद्ध में बेखौफ लड़ने वाली गुंजन देश की पहली महिला थी, जिन्हें लिम्का बुक में जगह मिली।

धैया चंद्रविहार कॉलोनी में है ससुराल
गुंजन सक्सेना का ससुराल धैया के चंद्र विहार कॉलोनी में है। उनके ससुर गणेश अनुग्रह नारायण रिटायर्ड बीसीसीएल अफरसर हैं। गुंजन के हसबैंड आइएएफ में विंग कमाडर हैं। गुंजन अभी अपने हसबैंड के साथ वाराणसी में रह रही हैं। गुंजन का सलेक्शन वर्ष 1996 में शॉर्ट सíवस कमीशन के जरिए इंडियन एयरफोर्स में महिला पायलट के रूप में हुआ था। उनके पिता लखनऊ में रहते हैं, जो आइएफ के रिटायर्ड अफसर हैं।  वर्ष 2002 में गुंजन की शादी हुई। वर्ष 2004 में मां बनने के बाद गुंजन ने आइएफ ने वीआरएस ले लिया।