धनबाद: एमएलए ढुलू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के निचितपुर घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के करीबी कोयला व्यवसायी राजेश गुप्ता के निचितपुर स्थित आवास पर रविवार की देर रात दो क्रिमिनलों पिस्टल से फायरिंग की। मुहल्ले में रात को हुई अचनाक फायरिंग से दहशत फैल गई। इंस्पेक्टर सह कतरास पुलिस स्टेशन के ओसी रास बिहारी लाल सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ मौके साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा जब्त किया है।

धनबाद: एमएलए ढुलू महतो के करीबी राजेश गुप्ता के निचितपुर घर पर फायरिंग, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

धनबाद। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो के करीबी कोयला व्यवसायी राजेश गुप्ता के निचितपुर स्थित आवास पर रविवार की देर रात दो क्रिमिनलों पिस्टल से फायरिंग की। मुहल्ले में रात को हुई अचनाक फायरिंग से दहशत फैल गई। इंस्पेक्टर सह कतरास पुलिस स्टेशन के ओसी रास बिहारी लाल सूचना पाकर पुलिस टीम के साथ मौके साथ पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा जब्त किया है। सीसीटीवी फुटेज से फायरिंग करने वाले की पहचान की जा रही है।

राजेश का कहना है कि बाइक से दो क्रिमिनल आये थे। बाइक चलाने वाला हेलमेट पहने था।बाइक पर पीछे बैठा दूसरा  गमछा से चेहरा ढंक रखा था। घर के सामने पहुंचकर एक ने पिस्टल से गेट के बगल में फायर किया। गोली दीवार पर लगी। इसके बाद दोनों भाग निकले। सीसीटीवी में फायरिंग की घटना कैद हो गई है। उन्होंने बताया कि परिवार के सदस्य सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी लगा कि बाहर तेज आवाज में कुछ फटा हो। सीसीटीवी देखने पर घटना की जानकारी हुई।

राजेश को पुलिस कस्टडीसे छुड़ाने के आरोप में एमएलए गये थे जेल

 क्रिमिनलों ने जिस कोल कारोबारी राजेश गुप्ता के घर पर फायरिंग की है उसे पुलिस कस्टडी से छुड़ाने का आरोप ढुल्लू महतो पर लगा था। एमएलए उस मामले में जेल भी गये थे। उल्लेखनीय है कि इससे पहले एमएलए ढुल्लूमहतो के एक अन्य करीबी रानीबाजार निवासी अभय सिंह के आवास पर भी दो माह पूर्व क्रिमिनलों ने फायरिंग की थी।