Dhanbad news: बैंक मोड़ के डॉक्टर की मौत,सुदामडीह में चोरी, राजगंज अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त, पाथरडीह में गोफ,पीडीएस दुकान

बैंक मोड़ विकास नगर हरि रेसिडेंसी निवासी डॉ अमरीश ओझा की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सुदामडीह मेन कॉलोनी के एक आवास व पाथरडीह लोको बाजार डाउन ट्रैफिक कॉलोनी में एक घर से हजारों की संपत्ति चोरी चली गयी है। राजगंज पुलिस ने आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ में महुआ से शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया है। पाथरडीह लोको बाजार ईदगाह मोहल्ला कब्रिस्तान के पास रविवार को गोफ व गैस रिसाव होने से लोगों में हड़कंप। नुनूडीह बस्ती के पीडीएस दुकान से चावल की कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।

Dhanbad news: बैंक मोड़ के डॉक्टर की मौत,सुदामडीह में चोरी, राजगंज अवैध शराब भट्ठियां ध्वस्त, पाथरडीह में गोफ,पीडीएस दुकान

धनबाद। बैंक मोड़ विकास नगर हरि रेसिडेंसी निवासी डॉ अमरीश ओझा की एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। सुदामडीह मेन कॉलोनी के एक आवास व पाथरडीह लोको बाजार डाउन ट्रैफिक कॉलोनी में एक घर से हजारों की संपत्ति चोरी चली गयी है। राजगंज पुलिस ने आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ में महुआ से शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया है। पाथरडीह लोको बाजार ईदगाह मोहल्ला कब्रिस्तान के पास रविवार को गोफ व गैस रिसाव होने से लोगों में हड़कंप। नुनूडीह बस्ती के पीडीएस दुकान से चावल की कालाबाजारी को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया।
फ्लैट में बेहोश मिले डॉक्टर की एसएनएमएमसीएच में मौत
बैंक मोड़ विकास नगर स्थित हरि रेसिडेंसी में बेहोशी की हालत में पड़े डॉ अमरीश ओझा को पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर बाहर निकाल एसएनएमएमसीएच एडमिट कराया। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। पिछले कई दिनों से डॉ ओझा अपने घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। घर बंद था।पड़ोसियों ने बैंक मोड़ पुलिस को सूचना दी। डॉ अमरीश इस फ्लैट में किराये पर रहते हैं। प्रतिदिन घर से अस्पताल व अपने क्लीनिक आते जाते थे। बैंक मोड़ पुलिस रविवार को दरवाजा को तोड़ा तो डॉ ओझा जमीन पर बेसुध पड़े थे। उन्हें आनन फानन में हॉस्पीटल में एडमिट कराया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका।
सुदामडीह मेन कलोनी व ट्रैफिक कॉलोनी में चोरी
सुदामडीह पुलिस स्टेशन एरिया मेन कॉलोनी बीसीसीएल अफसर के एक आवास व पाथरडीह लोको बाजार डाउन ट्रैफिक कॉलोनी में एक रेल स्टाफ के आवास शनिवार की देर रात हजारों की संपत्ति चोरी कर ली गयी है। सुदामडीह पुलिस रविवार को मौके पर पहुंच छानबीन की। चोरी गयी संपत्ति का मूल्यांकन गृहस्वामी के आने के बाद ही हो सकेगा। सुदामडीह मेन कॉलोनी पोस्ट ऑफिस के पास रहनेवाले बीसीसीएल सुदामडीह एएसपी कोलियरी में सर्वेयर अंशुमन सतीश कुमार उर्फ सतीश सिंह की 24 अप्रैल को कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी। सतीश के दाह-संस्कार के बाद उनकी पत्नी आइएसएल स्कूल सुदामडीह की टीचर पूनम देवी, पुत्र रितिक व पुत्री गुनगुन को साथ लेकर पटना स्थित अपने मायके चली गई थी। घर की चाबी पड़ोसी को देकर गई थी। चोरों ने मेन गेट पर लगे दो ताले व इंटरलॉक को तोड़कर घर में रखे हजारों के सामान चोरी कर ली है। पाथरडीह लोको बाजार स्थित डाउन ट्रैफिक कॉलोनी निवासी व पाथरडीह रेलवे आइओडब्ल्यू में कार्यरत रेल स्टाफरंजय कुमार के घर से हजारों की संपत्ति चोरी हो गयी है। रंजय शनिवार को परिवार के साथ पैतृक गांव गये हैं। घटना की सूचना पड़ोसियों ने फोन पर रंजय को दी। चोरों ने पाथरडीह रेलवे के आइओडब्ल्यू में स्टाफ अमित प्रसाद के घर के मेन गेट का ताला तोड़कर चोरी का प्रयास किया है। 

राजगंज पुलिस ने बोलाईटांड़ में अवैध शराब की भट्ठियों को किया ध्वस्त

राजगंज पुलिस स्टेशन की पुलिस ने रविवार को आदिवासी बहुल गांव बोलाईटांड़ में महुआ से शराब बनाने वाली भट्ठियों को ध्वस्त किया। 350 गैलेन में भरा करीब एक हजार किलो जावा महुआ एवं काफी मात्रा में तैयार शराब बरामद किया। जावा महुआ को खुले मैदान में विनष्ट कर दिया। पुलिस ने शराब निर्माण के उपयोग में आयी जाने वाली चार बोरी महुआ, तीन पेटी गुड़, समर सेबल पंप, पाइप, ड्रम, हांडी सहित बर्तन जब्त किया है। 
पाथरडीह ईदगाह मोहल्ला में बना गोफ

पाथरडीह लोको बाजार ईदगाह मोहल्ला कब्रिस्तान के पास रविवार को गैस रिसाव होने से गोफ बन गया। तीन फीट गोल वर्गाकार गोफ का आकार से लोगों में हड़कंप है। पांच सौ मीटर की दूरी पर ही लगभग एक हजारी की आबादी वाला ईदगाह मुहल्ला है। गोफ स्थल से महज कुछ दूरी पर कब्रिस्तान है। ईदगाह मुहल्ला मस्जिद कमेटी के सदस्य मो. जाफिर आलम ने बताया कि जलता ओबी डंप करने की वजह से यहां आग लगी हुई है। काफी बारिश होने से गोफ बना है। इससे यहां प्रदूषण भी बढ़ रहा है। यहां वर्षों पूर्व बीसीसीएल की सुदामडीह एएसपी कोलियरी की चंदन ओपन कास्ट प्रोजेक्ट चलाई गई थी। प्रोजेक्ट बंद होने के बाद प्रबंधन ने ओबी से उसकी भराई कर दी गई थी। एएसपी कोलियरी के पीओ सहदेव मांझी ने कहा कि सोमवार को बालू से उक्त गोफ स्थल की भराई कराई जायेगी।
नुनूडीह बस्ती में पीडीएस दुकान से चावल की कालाबाजारी पर हंगामा

नुनूडीह बस्ती स्थित पीडीएस दुकान से चावल की कालाबाजारी का आरोप लगाकर रविवार को ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। लोगों ने सरकारी चावल कालाबाजारी करने की सूचना एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) को भी दी। एडीएम के निर्देश पर सुदामडीह पुलिस ने नुनूडीह बस्ती पहुंचकर रेड कर दो बोरियों में भरे लगभग 92 किलो चावल व एक बाइक जब्त की। पुलिस पीडीएस दुकान के संचालक रघुनंदन साव व भाटडीह मोड़ निवासी बाइक सवार सुभाष पंडित को पूछताछ के लिए थाना ले गई। पुलिस ने दुकान का खाता व रजिस्टर भी जब्त किया है। बस्ती के लोगोंने कहा कि पिछले कई दिनों से खुलेआम चावल की कालाबाजारी की जा रही है। बाइक पर दिन भर चावल बाहर खपाया जा रहा था। एक बाइक से आज भी दो बार में करीब दो क्विटल चावल भेजा जा चुका था। तीसरी बार चावल लेने पहुंचे बाइक को ग्रामीणों ने रोककर हंगामा शुरु कर दिया। दुकानदार गरीबों का हक मारकर अनाज की कालाबाजारी में लगे हैं।दुकानदार रघुनंदन का कहना है कि कार्ड किसी और केंद्र का है। बकाया चावल था उसे दिया गया था।