धनबाद : एसपी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को पुण्यतिथि पर दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

धनबाद के जांबाज एसपी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की 30वें शहादत दिवस पर रविवार को कोयलांचल में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद एसपी को लोगों ने श्रद्धा के साथ याद किया।  

धनबाद : एसपी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को पुण्यतिथि पर दी गयी भावपूर्ण श्रद्धांजलि

धनबाद। धनबाद के जांबाज एसपी शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा की 30वें शहादत दिवस पर रविवार को कोयलांचल में भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी गयी। रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित कार्यक्रम में शहीद एसपी को लोगों ने श्रद्धा के साथ याद किया।

 रणधीर वर्मा चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला सशस्त्र पुलिस बल ने मातमी धुन के साथ शहीद एसपी को सलामी दी। दो मिनट का मौन रखा गया।सलामी देने के बाद अतिथियों ने उनकी प्रतिमा पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। हर वर्ष उनके शहादत दिवस पर भजन कार्यक्रम का भी आयोजन होता रहा है लेकिन इस बार कोरोना के का्रण ऐसा नहीं किया गया।चौक की बैरिकेडिंग भी नहीं की गई थी।

मौके पर शहीद की पत्नी तथा एक्स सेंट्रल मिनिस्टर प्रोफेसर रीता वर्मा, डीसी उमा शंकर सिंह, एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एसडीएम सुरेन्द्र कुमार, सिटी एसपी आर रामकुमार, एएसपी श्री मनोज स्वर्गीयारी सहित अन्य अफसर उपस्थित थे। 

शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को एमपी पशुपतिनाथ सिंह, एमएलए निरसा अपर्णा सेनगुप्ता, एमएलए धनबाद राज सिन्हा, एमएलए झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, निरसा के एक्स एमएल अरूप चटर्जी के अलावा विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि देकर श्रद्धा-सुमन अर्पित किए। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन कैंपस में शहीद एसपी की प्रतिमा पर प्रोफेसर रीता वर्मा, डीसी, एसएसपी समेत अन्य लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किये। 

शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे डीसी उमा शंकर सिंह ने कहा कि रणधीर वर्मा धनबाद के जांबज पुलिस अफसर थे। जिला प्रशासन जल्द उनकी प्रतिमा स्थल का सुंदरीकरण करने जा रहा है। प्रोपोजल को मंजूरी दे दी गयी है। जल्द ही इस पर काम शुरू हो जायेगा। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने कहा कि जाबांज एसपी धनबाद में पंजाब के खालिस्तानी आंतकियों से लोहा लेते हुए वह शहीद हो गये थे। धनबाद पुलिस हमेशा उनको अपने हीरो के रुप में देखती है।

श्रद्धाजलि सभा में सासंद पीएन सिंह, विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक पूर्णिमा सिंह, निरसा विधायक अपर्णा सेन गुप्ता, सिटी एसपी आर रामकुमार, ए एस पी मनोज स्वर्गीयार, एसडीओ सुरेंद्र कुमार, बीजेपी जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह, सत्येंद्र कुमार, गणेश मिश्रा, संजय झा, भृगुनाथ भगत, विजय झा, अमलेश सिंह, हरि प्रकाश लाटा, रविंद्र वर्मा, लाखपति सिंह, अशोक पाल, रणधीर वर्मा मेमोरियल सोसायटी के अध्यक्ष किशोर कुमार समेत कई राजनीतिक दलों व समाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने शहीद को श्रद्धांजलि दी।
देश याद करेगा शहादत: रीता वर्मा

स्वर्गीय रणधीर वर्मा की पत्नी व एक्स सेंट्रल मिनिस्टर प्रोफेसर रीता वर्मा ने कहा कि देश इनकी शहादत हमेशा याद करेगा। उन्होंने अपने बच्चों को भी अपने पिता का अनुशरण करने की शिक्षा दी है। वह कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार पुलिस अफसर थे। प्रेम से भरपूर दीन-हीन , असहायों की हर संभव मदद के लिए तत्तपर थे। धनबाद के युवाओं को वह कहना चाहती है कि अपने आप को एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा की तरह ही अनुशासित और देश प्रेम करने वाला बनाएं, ताकि उनका देश हमेशा सुरक्षित रह सके।प्रोफेसर वर्मा ने जिला प्रशासन से शहीद स्थल का जीर्णोद्धार प्राथमिकता के आधार पर करने की अपील की। उनकी अपील पर डीसी ने भरोसा दिलाया कि वे शीघ्र ही शहीद स्थल के जीर्णोद्धार के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। 

रणविजय सिंह ने दी श्रद्धांजलि

झारखंड कांग्रेस से सचिव रणविजय सिंह ने शहीद रणधीर वर्मा के 30 वे शहादत दिवस पर उनके प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। 
वर्ष 1991 की तीन जनवरी को शहीद हुए थे रणधीर प्रसाद वर्मा 
जबांज एसपी रणधीर प्रसाद वर्मा ने वर्ष 1991 की तीन जनवरी को अपनी शहादत दी थी। बैंक ऑफ इंडिया हीरापुर ब्रांच को लूटने आये पंजाब के तीन खालिस्तानी आतंकियों के साथ एनकाउंटर में धनबाद के तत्कालीन एसपी रणधीर वर्मा शहीद हुए थे।बैंक लूट की सूचना मिलने के बाद वह बगैर फोर्स लिए अकेले ही निकल पड़े थे। बैंक में पहुंच कर आतंकियों से भिड़ गये। इस दौरान एनकाउंटर में एसपीशहीद हो गये। हलांकि शहीद होने से से पहले उन्होंने भी आतंकियों को मार गिराया था।