धनबाद: पुलिस का अनोखा चेहरा, स्कूली बच्चों को फ्री पढ़ा रहे हैं जोगता ऑफिसर इंचार्ज SI पंकज वर्मा 

आजकल लोग पुलिस को देख कर भयभीत हो जाते हैं और वर्दी का खौफ बना रहता है। जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा बच्चों के मन से इस भय दूर कर पुलिस का एक अनोखा चेहरा दिखाने के प्रयास में लगे हैं। 2018 बैंच के सब इंस्पेक्टर जोगता थानेदार पंकज वर्मा अपने डिपार्टमेंटल वर्क से कुछ टाइम निकालकर स्कुली बच्चों को फ्री में बेहतर शिक्षा दे रहे हैं।

धनबाद:  पुलिस का अनोखा चेहरा, स्कूली बच्चों को फ्री पढ़ा रहे हैं जोगता ऑफिसर इंचार्ज SI पंकज वर्मा 
  • पुलिस यूनिफॉर्म में मोदीडीह बालिका हाई स्कूल में बेटियों तालिम देने में लगे दारोगा जी

धनबाद। आजकल लोग पुलिस को देख कर भयभीत हो जाते हैं और वर्दी का खौफ बना रहता है। जोगता थाना प्रभारी पंकज वर्मा बच्चों के मन से इस भय दूर कर पुलिस का एक अनोखा चेहरा दिखाने के प्रयास में लगे हैं। 2018 बैंच के सब इंस्पेक्टर जोगता थानेदार पंकज वर्मा अपने डिपार्टमेंटल वर्क से कुछ टाइम निकालकर स्कुली बच्चों को फ्री में बेहतर शिक्षा दे रहे हैं।

क्लास में समझाने की तौर तरीकों से काफी  प्रभावित हैं छात्राएं
सब इंस्पेक्टर पंकज वर्मा पुलिस यूनिफॉर्म में सिजुआ स्थित मोदीडीह गर्ल स्कूल मे जाकर टीचर की रोल निभाते हुऐ स्टूडेंट्स को मैथ पढा रहे है। पुलिस स्टेशन के ऑफिसर इंचार्ज के पढ़ाने की शैली से छात्राओं के चेहरे पर खुशी दिखती है। स्कूल की छात्राएं ऑफिसर इंचार्ज द्वारा क्लास में समझाने की तौर तरीकों से काफी  प्रभावित हैं। छात्राए अब पुलिस से डरने के बजाय उनसे एजुकेशन लेने में लगी हैं। पढ़ाने के दौरान थानेदार के आंखों में समाज के प्रति कुछ अच्छा कर दिखाने की लग्न दिखाई देती है। 

ऑफिसर इंचार्ज को टीचर की रोल मे देखकर बच्चे व आम खास सब कर रहें हैं प्रशंसा
स्कूल में बच्चियोंको पढ़ाने के दौरान ऑफिसर इंचार्ज को टीचर की रोल मे देखकर बच्चे व आम खास समाज के सभी वर्ग लोग उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। लोग पंकज के जज्बे को सभी सलाम करते नहीं थक रहे हैं। एसआइ पंकज वर्मा मूल रूप से कोडरमा जिले के मरकच्चो के रहने वाले हैं। उनका कहना है कि वे बचपन से ही पढाई को बहुत महत्व देते थे। उनकी दिली इच्छा भी शिक्षा के क्षेत्र में जाना था। वे पुलिस में आने से पूर्व अपना कोचिंग चलाते थे। उन्होंने कहा कि उनका दिली तमन्ना है कि हर घर में  शिक्षा का अलख जगे ताकि कोई अशिक्षित ना रह जाए। इसलिए उनकी ओर से जितना कुछ हो पा रहा है वे पूरे ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।

प्रिंसिपल से मिलकर जतायी थी पढ़ाने की इच्छा
जोगता पुलिस स्टेशन ओसी पंकज वर्मा ने मुदीडीह गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल सतीश सिंह से संपर्क कर 10वीं क्लास के स्टूडेंट्स को मैथ पढ़ाने की इच्छा जाहिर की। प्रिंसिपल सतीश सिंह ने भी अपनी सहमति जताई। इसके बाद एसआइ स्कूल में पढ़ाना प्रारंभ कर दिया। पंकज का कहना है कि वह रेगुलर सुबह में दो घंटे के लिए समय निकालकर बच्चियों को पढ़ाते रहेंगे। खासकर लॉकडाउन में बनी परिस्थितियों में इन बच्चियों को इस सहयोग से लाभ मिलेगा। हमें पढ़ने और पढ़ाने में पहले से ही रुचि थी।बच्चियों को पढ़ाने में मैं काफी खुशी महसूस कर रहा हूं।