धनबाद: जिले में 24 नये कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू लगाया गया

कोयला राजधानी धनबाद में नये कोरोना पेसेंट के मिलने के साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन व बप्र जोन बनाया जा रहा है। जिले में 24 नये कंटेनमेंट जोने बनाये गये हैं।

धनबाद: जिले में  24 नये कंटेनमेंट जोन, कर्फ्यू लगाया गया
  • पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण किया गया 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में नये कोरोना पेसेंट के मिलने के साथ ही संक्रमण को रोकने के लिए कंटेनमेंट जोन व बप्र जोन बनाया जा रहा है। जिले में 24 नये कंटेनमेंट जोने बनाये गये हैं। इन एरिया में कर्फ्यू लगा दिया गया है। कोरोनावयरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद एसडीएम राज महेश्वरम ने पॉजिटिव व्यक्ति के निवास स्थान को एपी सेंटर (महामारी का केंद्र) चिह्नित करते हुए कंटेनमेंट जोन एवं बफर जोन का निर्माण कर तत्काल प्रभाव से अगले निर्देश तक कर्फ्यू लगाने का आदेश दिया है।

धनबाद में लाला गली, नियर आंगनबाड़ी केंद्र, मिठाई गली रोड, मटकुरिया,बीसीसीएल क्वार्टर, नियर कोयला नगर साईं मंदिर, भूदा, रुपेश सिन्हा रोड (राधा कृष्ण भवन) विनोद नगर, नियर शिव शक्ति मंदिर धैया, चौधरी निवास नियर सिटी सेंटर, भूदा बस्ती, दास टोला धैया, हाउसिंग कॉलोनी नियर धवेतरी क्लीनिक।
बाघमारा बलॉक में मौजा रूदी, मौजा लुतीपहाडी। मौजा उपर देवघरा, मौजा बागड़ा। मौजा कच्चरी, निचितपुर पंचायत में तिवारीडीह, मौजा मछियारा।

टुंडी ब्लॉक में ग्राम कुंडी (तिवारी टोला), बलियापुर ब्लॉक  में भिखराजपुर पंचायत, रखितपुर बस्ती, हरिबोलथान, पुटकी अंचल में बड़ा पुटकी, सिजुआ तथा लोयाबाद में दो-दो, भेलाटांड़, पेटिया।