दुमका: हर सोमवार को छह घंटे खुलेगा बासुकीनाथ मंदिर

जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बासुकीनाथ मंदिर में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था में जुट गया है। डीसी राजेश्वरी बी ने कहा है कि प्रत्येक सोमवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सीमित संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

दुमका: हर सोमवार को छह घंटे खुलेगा बासुकीनाथ मंदिर

दुमका। जिला प्रशासन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बासुकीनाथ मंदिर में सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को दर्शन कराने की व्यवस्था में जुट गया है। डीसी राजेश्वरी बी और एसपी अम्बर लकड़ा ने पंडा समाज के साथ बैठक की। बैठक के बाद डीसी ने कहा है कि प्रत्येक सोमवार को सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक सीमित संख्या में श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। दर्शन करने से पूर्व श्रद्धालुओं को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसमें उनका नाम, उम्र, पहचानपत्र की आवश्यकता होगी।

 वैद्यनाथ मंदिर खोलने पर अभी फैसला नहीं

भादो मास में श्रद्धालुओं के लिए बाबा वैद्यनाथ मंदिर खोलने पर अभी फैसला नहीं हुआ है। डीसी कमलेश्वर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला कार्यकारी समिति की बैठक हुई, जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर पंडा समाज की राय ली गई। इसकी रिपोर्ट बनाकर राज्य सरकार को भेजी जायेगी कि किस तरह सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए निर्धारित संख्या में श्रद्धालुओं को पूजा की अनुमति दी जा सकती है।