दुमका: शिकारीपड़ा में पत्थर लदे ओवरलोडिंग ट्रकों की जांच करने पहुंचे DTO- CO पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा ब्लॉक के पिनरगड़िया में पत्थर लदे ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने गये डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक, सीओ राजू कमल तथा पुलिसकर्मियों पर उग्रभीड़ ने पथराव कर दिया। भीड़ में शामिल लोगों ने जब्त किये गये दो ट्रक के ड्राइवर छुड़ा लिया।

दुमका: शिकारीपड़ा में पत्थर लदे ओवरलोडिंग ट्रकों की जांच करने पहुंचे DTO- CO पर पथराव, दो पुलिसकर्मी घायल

दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा ब्लॉक के पिनरगड़िया में पत्थर लदे ओवरलोडिंग ट्रकों के खिलाफ कार्रवाई करने गये डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक, सीओ राजू कमल तथा पुलिसकर्मियों पर उग्र भीड़ ने पथराव कर दिया। भीड़ में शामिल लोगों ने जब्त किये गये दो ट्रक के ड्राइवर छुड़ा लिया।


मौके पर दर्जनों लोगों की भीड़ द्वारा किये डीटीओ व सीओ की वाहनों पथराव किये जाने लगा। दोनों अफसरों ने किसी तरह भीड़ से भागकर बचने में सफल रहे। पथवार में दो पुलिसकर्मी घायल हो गये। डीटीओ की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी। मामले में शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज करायी गयी है।

डीटीओ शैलेंद्र कुमार रजक ने बताया उग्र भीड़ जान से मारने की नीयत से उनलोगों की गाड़ी में लगातार पथराव कर रही थी।ड़ में कुछ लोग उकसाते हुए चिल्ला रहे थे कि इनलोगों को जान से मार दो...। किसी तरह वे लोग अपनी जान बचाते हुए शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन लौट गये।

चेंकिंग में हाइवा व डंपर किया गया था जब्त
डीटीओ व सीओ ने पुलिस बल के साथ ने सुबह 10.15 बजे पिनरगड़िया पेट्रोल पंप के पास गाड़ियों की जांच शुरू की।जांच के क्रम में हाइवा (WB 45-6205) एवं डंपर (WB 45-2086) के ड्राइवर द्वारा चालान व कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। दोनों के मोबाइल जब्त कर वाहनों को शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन लाने के लिए दो-दो पुलिसकर्मियों को उसमें बैठा दिया गया। मेन रोड में पहुंचने पर एक गड्ढे में गाड़ी को रोक हाइवा ड्राइवर फरार हो गया। भागने के क्रम में वह पुलिस व जांच दल को मारो-मारो चिल्लाता रहा। ड्राइवर की आवाज सुनकर भीड़ ने पुलिस-प्रशासन पर हमला करना शुरू कर दिया।