बिहार: सुबह-सुबह भूकंप का झटका, अफरा-तफरी में घरों से निकल गये लोग ,नेपाल में आये भारी भूकंप का असर बिहार पर भी पड़ा

बिहार में बुधवार सुबह-सुबह पटना सहित स्टेट के अधिकांश जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही है। भूकंप का मुख्य केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास सिंधुपाल चौक बताया गया है। 

बिहार: सुबह-सुबह भूकंप का झटका, अफरा-तफरी में घरों से निकल गये लोग ,नेपाल में आये भारी भूकंप का असर बिहार पर भी पड़ा
  • बिहार के नेपाल सीमावर्ती भू-भाग में झटके महसूस किये गये

पटना। बिहार में बुधवार सुबह-सुबह पटना सहित स्टेट के अधिकांश जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये हैं। भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.3 बताई जा रही है। भूकंप का मुख्य केंद्र नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास सिंधुपाल चौक बताया गया है। भूकंप के बाद काठमांडू में अफरा-तफरी मच स्टेट में कहीं से जान-माल की किसी क्षति की सूचना नहीं है।

नेपाल की राजधानी काठमांडू में रिक्टर स्के ल पर छह की तीव्रता वाला जोरदार भूकंप आया। इतना असर नेपाल सीमावर्ती बिहार के भू-भाग पर भी पड़ा। बिहार के मोतिहारी, बेतिया, सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, पटना, सारण, समस्तीसपुर, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा व दरभंगा आदि दर्जनों जिलों में भूकंप के झटके महसूस किये गये। 

नेपाल में अफरा-तफरी में  घरों ने निकले लोग

भूकंप के कारण पटना सहित बिहार के प्रभावित जिलों में लोग सुबह-सुगबह घरों से बाहर निकल गए। हालांकि, अल सुबह में भूकंप आने के कारण बड़ी आबादी को सोए होने के कारण सह महसूस भी नहीं हो सका। नेपाल में इस भूकंप से दहशत का माहौल कायम हो गया। वहां भी लोग घरों से भागकर सड़कों पर निकल गये। विदित हो कि इससे पहले नेपाल में साल 2015 में भारी भूकंप आया था, जिसमें करीब नौ हजार लोगों की जान चली गयी थी। रिक्टर स्के ल पर 9.3 तीव्रता वाले उस भूकंप का केंद्र काठमांडू के नजदीक पोखरा में था। उसके बाद रह-रहकर कई दिन तक छोटे-बड़े भूकंप आते रहे थे। उसका असर बिहार पर भी पड़ा था। आज के भूकंप ने लोगों को उस भूकंप की भी याद दिला दी।