धनबाद: सेंट्रल हॉस्पीटल में BCCL स्टाफ के लिए आज से शुरु होगी इमरजेंसी सेवा, गंभीर रूप से बीमार पेसेंट के लिए बना 30 बेड का वार्ड 

सेंट्रल हॉस्पीटल में बीसीसीएल स्टाफ को इमरजेंसी मेडिकल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार से इमरजेंसी सेवा शुरू की जायेगी। सुबह आठ बजे से तीन शिफ्ट में 24 घंटे इमरजेंसी वार्ड काम करेगा।

धनबाद: सेंट्रल हॉस्पीटल में BCCL स्टाफ के लिए आज से शुरु होगी इमरजेंसी सेवा, गंभीर रूप से बीमार पेसेंट के लिए बना 30 बेड का वार्ड 

धनबाद। सेंट्रल हॉस्पीटल में बीसीसीएल स्टाफ को इमरजेंसी मेडिकल सर्विस उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार से इमरजेंसी सेवा शुरू की जायेगी। सुबह आठ बजे से तीन शिफ्ट में 24 घंटे इमरजेंसी वार्ड काम करेगा।

कैजुअल्टी के साथ किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंपनी स्टाफ और उनके फैमिली मेंबर इमरजेंसी वार्ड में आकर अपना इलाज करा सकेंगे। वार्ड में फिलहाल आठ बेड हैं, जहां पेसेंट का इलाज किया जाएगा। गंभीर रूप से बीमार पेसेंट को वार्ड में एडमिट कर इलाज करने के लिए 30 बेड का वार्ड बनाया गया है। इसमें 15 बेड महिला और 15 पुरुष मरीज के लिए होगा। इमरजेंसी शुरू करने को लेकर डीपी  पीवीकेआर मल्लिकार्जुन राव ने मंगलवार को हॉस्पीटल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया था।
पेसेंट का होगा कोरोना जांच
इमरजेंसी वार्ड में इलाज कराने आने वाले पेसेंट को वार्ड में एडमिट करने के पूर्व उनका आईटी पीसीआर से जांच की जाएगी। रिपोर्ट नगेटिवे रिपोर्ट आने के बाद वार्ड में एडमिट लिया जायेगा। पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उन्हें कोविड हॉस्पीटल भेज दिया जायेंगा। सेंट्रल हॉस्पीटल में फिलहाल आउटडोर नहीं खोले जायेंगे। जिला प्रशासन ने कोविड जांच के लिए सेंट्रल हॉस्पीटल को किट उपलब्ध कराया है।

सेंट्रल हॉस्पीटल जिले का पहला स्थापित कोविड-19  अस्पताल
उल्लेखनीय है कि कोरोनावायरस को लेकर जिला प्रसाशन ने बीसीसीएल के सेंट्रल हॉस्पीटल को कोविड हॉस्पीटल के रूप में विकसित किया था। यह जिले का पहला स्थापित कोविड हॉस्पीटल है। यहां कोरोना संक्रमित पेसेंट का इलाज चल रहा है। हॉस्पीटल में 100 बेड लगाये गये हैं। फिलहाल हॉस्पीटल में कोविड पेसेंट का इलाज चल रहा है। बीसीसीएल स्टाफ की परेशानी व मांग देखते हुए इमरजेंसी मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार से इमरजेंसी सेवा शुरू की जा रही है।