Evening news diary-23 September: रिम्स से फरार कुख्यात अरेस्ट, बलियापुर में महिला से रेप, जामताड़ा साइबर क्रिमिनल, अन्य

1. रांची : रिम्स से फरार कुख्यात क्रिमिनल कृष्ण मोहन अरेस्ट

 रांची : रिम्स से फरार कुख्यात क्रिमिनल कृष्ण मोहन अरेस्ट

रांची। रिम्स से पुलिस को चकमा देकर फरार कुख्यात अपराधी कृष्ण मोहन झा उर्फ अभय अरेस्ट हो गया है। रांची पुलिस उसे मुजफ्फरपुर टाउन के नई बाजार इलाके से दबोचा है। वह रिम्स के मेडिसिन वार्ड में डॉ सीबी शर्मा की देखरेख में इलाजरत था। पिछले 27 दिनों से उसका इलाज रिम्स में चल रहा था। वह लीवर संक्रमण से पीड़ित है। उसने सीएम व चीफ जस्टिस आवेदन भेजकर जान बचाने की गुहार लगायी थी और लोगों से आर्थिक मदद भी मांगी थी।

रिम्स में क्रिमिनल की देखरेख में उसकी मां भी थी। पिछले शनिवार की शाम उससे मिलने के लिए उसका भाई रिम्स आया था। उसने शाम को कृष्ण मोहन झा की सुरक्षा में तैनात जवानों को रसगुल्ला में नशा खिला दिया था। यहां उसे हथकड़ी भी नहीं लगाई गई थी। वह रविवार की तड़के फरार हो गया था। किडनैप व मर्डर के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा रिम्स से फरार कुख्यात क्रिमिनल कृष्ण मोहन झा उर्फ अभय उर्फ धनंजय उर्फ काली झा मूल रूप से बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी पुलिस स्टेशन एरिया के बथना परिया का रहने वाला है। झारखंड के हजारीबाग जिले के चौपारण असवाल चौक और लातेहार के अंबा कोठी में भी उसका घर है। कृष्ण मोहन झा के खिलाफ रांची के सुखदेव नगर पुलिस स्टेशन में किडनैपिंह, मर्डर के अलावा अलावा मुशहरी, लातेहार बरवाडीह, गुमला और पूसा पुलिस स्टेशन में कई मामले दर्ज हैं।

2. जामताड़ा में आठ साइबर क्रिमिनल अरेस्ट

 जामताड़ा में आठ साइबर क्रिमिनल अरेस्ट

जामताड़ा। साइबर पुलिस स्टेशन की पुलिस ने आठ साइबर क्रिमिनलों को अरेस्ट किया है। इनके पास से 24 स्मार्ट मोबाइल,26 अवैध सिम कार्ड,10 एटीएम कार्ड, विभिन्न बैंकों का 11 पासबुक, बाइक बरामद। एसपी दीपक कुमार सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। जामाताड़ा पुलिस ने हिमाचल प्रदेश पुलिस के वांटेड एक साइबर क्रिमिनल को पकड़ सौंप दिया है। 

3. दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी भोजपुरी फ़िल्म 'लिट्टी चोखा'

 दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी भोजपुरी फ़िल्म 'लिट्टी चोखा'

मुंबई। भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारीलाल यादव और एकट्रेस काजल राघवानी की बहुप्रतीक्षित भोजपुरी फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' दुर्गा पूजा के अवसर पर रिलीज होगी।'लिट्टी चोखा' का निर्माण बाबा मोशन पिक्चर प्रा.लि. के बैनर तले किया गया है।
 फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने 'न्यूज़ फास्ट'को बताया कि, "हमारी फ़िल्म पूरी तरह से रिलीज को तैयार है। इसके रिलीज का शुभ मुहूर्त दुर्गा पूजा का रखा गया है। दुर्गा पूजा के अवसर पर दर्शकों को यह फ़िल्म हमारी तरफ से तोहफा होगा। फ़िल्म 'लिट्टी चोखा' देश की कहानी को कहने वाली फिल्म है । कहते हैं ना आज भी देश की आत्मा गांवों में बसती है। ऐसे हमने अपनी फिल्म की कहानी गांव से निकल कर लायी है, जिसका इंतजार भी सभी कर रहे थे। निर्माता ने कहा, "फ़िल्म को निर्देशक पराग पाटिल ने बड़ी खूबसूरती से बड़े पर्दे पर उतारने की सफल कोशिश की है। आप जब फ़िल्म देखेंगे तो उम्मीद से कहीं ज्यादा पायेंगे। हमने फ़िल्म के हर पहलू पर बारीकी से काम किया है। पूरी टीम की मेहनत का नतीजा है, जो आप दुर्गा पूजा के अवसर पर देख पाएंगे - अपने नजदीक के सिनेमाघरों में। फ़िल्म बेहद सहज और सरल है, इसलिए मेरी अपील होगी कि आप पूरे परिवार के साथ जाकर फ़िल्म देखें।" 'लिट्टी चोखा' के लेखक राकेश त्रिपाठी, सह निर्माता अनीता शर्मा और पदम सिंह हैं। संगीत ओम झा का है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में खेसारीलाल यादव, काजल राघवानी, श्रुति राव, प्रीति सिंह, प्रगति भट्ट, मनोज सिंह टाइगर, पदम सिंह, प्रकाश जैस, करण पांडे, उत्कर्ष, यादवेन्द्र यादव आदि हैं।

4. बलियापुर में सब्जी तोड़ने गई महिला के साथ रेप, आरोपी फरार

बलियापुर में सब्जी तोड़ने गई महिला के साथ रेप, आरोपी फरार

धनबाद। बलियापुर पुलिस स्टेशन में सब्जी तोड़ने गई एक महिला के साथ रेप का मामला सामने आया है। महिला गुरुवार की सुबह महिला रोज की तरह अपने खेत में सब्जी तोड़ने गई थी। इसी दौरान इंद्रजीत महतो उर्फ़ आजाद नामक युवक जो महिला के रिश्ते में भतीजा लगता है, उसने पकड़ लिया और रेप किया। आरोपी युवक ने रेप का वीडियो बना लिया। रेप के बारे में किसी से कहने पर उसे सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देने की धमकी दी। पीड़िता ने पुलिस में कंपलेन किया है। पुलिस आरोपी की खोज में रेड की है। 

5. पुरुलिया से चोरी हुई ट्रक को किया सिंदरी पुलिस के हवाले

 पुरुलिया से चोरी हुई ट्रक को किया सिंदरी पुलिस के हवाले

धनबाद। एसीसी गेट पर 1994 से पंचर बना रहे जावेद ने पुरुलिया से चोरी हुई ट्रक को सिंदरी पुलिस के हवाले करअपनी सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया है। यह ट्रक पिछले चार दिनों से जावेद के पंचर दुकान के पास ट्रक खड़ी थी।जावेद को दूसरी ट्रक को पार्किंग कर उसका पंचर बनाना था तो उस गाड़ी से संबंधित कोई जानकारी नहीं मिलने पर ट्रकपर लिखे नंबर पर बात किया।  पता चला कि ट्रक पुरुलिया के निक्कू सिंह का है। निक्कू सिंह ने ट्रक( डब्लूबी 37बी/ 4335) की चोरी होने की जानकारी जावेद को दी। इसके बाद जावेद ने सिंदरी थाना को चोरी हुई ट्रक की जानकारी दी। पुलिस एसीसी गेट पर पहुंच कर ट्रक को कब्जे में ले लिया। 

6. पहला कदम में इंटरनेशनल डे आफ साइन लॉंगवेज मनाया गया 

पहला कदम में इंटरनेशनल डे आफ साइन लॉंगवेज मनाया गया 

धनबाद। नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में "इंटरनेशनल डे आफ साइन लेंग्वेज "मनाया गया। मौके पर चीफ मनोचिकित्सक डा. संजय कुमार तथा रेडक्रास डीडीआर सी मेंबर श्वेतांबरा पाठक  तथा पहला कदम की संस्थापिका अनीता अग्रवाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। 
पहला कदम स्कूल में संचालित दिव्यांग बच्चों के लिए किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को देखकर अति प्रसन्नता के साथ अपने सुविचारों को प्रस्तुत किया। डा.संजय ने दिव्यांगजनों के लिए किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों को छोटे -छोटे गांव कस्बों तथा दूर दराज़ के इलाकों तक जागरुकता लाने पर जो़र दिया। कहा कि पहला कदम के बच्चों तथा वालेंटियर्स को उनके क्लीनिक में नि:शुल्क चिकित्सा प्रदान की जायेगी। श्वेतांबरा ने पहला कदम के 18  वर्ष से बड़े दिव्यांगों तथा शिक्षकों को फस्ट एड की ट्रेनिंग देने पर अपने पूर्ण सहयोग प्रदान करने की बात कही। अनीता अग्रवाल के द्वारा अतिथीयों को तुलसी का पौधा भेंट किया गया। मौके पर सभी शिक्षकों का सक्रीय योगदान रहा। 
www.pahelakadam.in