बिहार: एक्स मिनिस्टर अब्दुलबारी सिद्दिकी भी संक्रमित, 1498 नये मामले मिले, स्टेट में संक्रमितों की संख्या 152192 पहुंची

हेल्थ डिपार्टमेंट ने बुधवार को अपने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज 1.22 लाख टेस्ट किये गये जिसमें कुल 1498 संक्रमित मिले हैं। 10 लोगों की मौत हुई है।

बिहार: एक्स मिनिस्टर अब्दुलबारी सिद्दिकी भी संक्रमित,  1498 नये मामले मिले, स्टेट में संक्रमितों की संख्या 152192 पहुंची
टीचर नहीं स्टूडेंट ने दिये सवाल के जबाव।

पटना। बिहार मे कोरोना का ग्राफ तेजी से घटने लगा है। पिछले तीन दिन में स्टेट में कोरोना के 4.28 लाख टेस्ट किये गये हैं। इनमें  1.02 परसेंट यानी कुल 4371 पॉजिटिव मिले हैं। स्टेट में अब तक 44.50 लाख से ज्यादा कोविड टेस्ट हो चुके हैं। जिसमें 1.52 लाख से ज्यादा पॉजिटिव मिले हैं। हेल्थ डिपार्टमेंट ने बुधवार को अपने विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आज 1.22 लाख टेस्ट किये गये जिसमें कुल 1498 संक्रमित मिले हैं। 

एक्स मिनिस्टर अब्दुल बारी सिद्दिकी एम्स पटना में एडमिट

एक्स मिनिस्टर व सीनीयर आरजेडी लीडर अब्दुल बारी सिद्दिकी भी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। सिद्दिकी को इलाज के लिए एम्स पटना में एडमिट कराया गया है। पटना से 203 व सहरसा से 111 नये पॉजिटिव मिले हैं। शेष जिलों से मिलने वाले संक्रमितों की संख्या नौ से 63 तक है। 

स्टेट में 1,52,192 में से 1,35,791 ठीक हुए
पिछले चौबीस घंटे में 1498 पेसेंट मिले हैं। 1702 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है। स्टेट में कोरोना के 1,52,192 में से 1,35,791 ठीक हो चुके हैं। अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है। स्टेट में अभी 15625 एक्टिव केस हैं। कोरोना से रिकवरी रेट 89.22 हो गई है।