झारखंड: रांची में कोल कारोबारी की मर्डर करने आये अमन साव गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट, आर्म्स व गोली बरामद

राजधानी रांची की पुलिस ने कोल कारोबारी की मर्डर करने आये अमन साव गैंग के पांच क्रिमिनलों के अरेस्ट किया है।

झारखंड: रांची में कोल कारोबारी की मर्डर करने आये अमन साव गैंग के पांच क्रिमिनल अरेस्ट, आर्म्स व गोली बरामद

रांची। राजधानी रांची की पुलिस ने कोल कारोबारी की मर्डर करने आये अमन साव गैंग के पांच क्रिमिनलों के अरेस्ट किया है। क्रिमिनलों के पास से छह पिस्टल, दो रिवाल्वर, दो देसी कट्टा, 43 जिंदा गोलियां सहित कई अन्य सामान बरामद किये गये हैं। पुलिस टीम ने चुटिया पावर हाउस स्थित एक किराये घर रेड कर धनबाद के अभिजीत कुमार सिंह उर्फ सेंटी सिंह, सिकिदिरी के अजय सिंह, चुटिया के जगत कुमार उर्फ लक्की उर्फ गोलू, अनगड़ा के शिवनारायण महतो और रातू के समीर कुमार बाक्ची उर्फ कुल्लू बंगाली नामक क्रिमिनलों को दबोचा है।  एसएसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। मौते पर सिटी एसपी सौरभ, रुरल एशपी नौशाद आलम समेत अन्य अफसर मौजूद थे।

कोल कारोबारी से मांगी गयी थी लेवी
गैंगस्टर अमन साव ने रांची के चार कोल कारोबारियों से एक करोड़ रुपयेरंगदारी मांगी थी। कारोबारियों ने रकम देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद अमन साव ने चारों कारोबारियों की मर्डर की प्लान बनाई। इसके लिए पांच क्रिमिनलों को चारों कारोबारी की मर्डर के लिए रांची भेजा था। उक्त क्रिमिनलों ने कई बार कारोबारी को मारने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। 

हजारीबाग पुलिस कस्टडी से फरार हुआ था गैंगस्तर अमन साव
एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को क्रिमिनलों के बारे में गुप्ता सूचना मिली। एसएसपी ने एक पुलिस टीम का गठन किया।पुलिस की टीम ने चुटिया एरिया से पांचों क्रिमिनलों को अरेस्ट कर लिया। हजारीबाग बड़कागांव पुलिस कस्टडी से फरार गैंगस्टर अमन साव झारखंड के कई जिलों के कारोबारियों से लेवी मांग रहा है। लेवी मिलने पर मर्डर की साजिश रचने का काम कर रहा है। अमन बड़कागांव पुलिस स्टेशन से वर्ष 2019 की 27–28 सितंबर को रहस्यमय तरीके से फरार हो गया था। मामले में तत्कालीन अफसर इंचार्ज मुकेश कुमार को दोषी पाये जाने के बाद सस्पेंड किया गया था।