गढ़वा: शैलेश केसरी मर्डर केस का खुलासा, छोटू रंगसाज गैंग के 11 क्रिमिनल अरेस्ट

लिस ने गढ़वा टाउन के सोनपुरवा बस स्टैंड में बस एजेंट शैलेश केसरी एवं कईल दुबे की मर्डर केस का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने छोटू रंगसाज गैंग के 11 क्रिमिनलों का अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को जेल भेज दिया है

गढ़वा: शैलेश केसरी मर्डर केस का खुलासा, छोटू रंगसाज गैंग के 11 क्रिमिनल अरेस्ट
  • बस स्टैंड में वर्चस्व कायम करने एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाने को लिए की गयी मर्डर

गढ़वा।पुलिस ने गढ़वा टाउन के सोनपुरवा बस स्टैंड में बस एजेंट शैलेश केसरी एवं कईल दुबे की मर्डर केस का खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने छोटू रंगसाज गैंग के 11 क्रिमिनलों का अरेस्ट किया है। कोर्ट में पेशी के बाद सभी को जेल भेज दिया है।एसपी श्रीकांत एस खोटरे ने बुधवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकरी दी।

एसपी ने बताया कि अरेस्ट किये गये क्रिमिनलों के पास से दो देसी कट्टा, एक कारतूस, एक पल्सर बाइक एवं 18 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं।पुलिस द्वारा पकड़े गये क्रिमिनलों में दुर्दांत अपराधी छोटू रंगसाज उर्फ रियाजुद्दीन की पत्नी सलमा खातून उर्फ पिंकी ,पलामू जिले के रियाज अहमद खान, गढ़वा के संतोष चंद्रवंशी, पप्पू खान उर्फ शाहिद अली, पलामू के इरशाद आलम, सज्जू उर्फ सज्जाद अहमद, सोहेल अहमद, डमडम उर्फ नईम रंगसाज, पलामू, सत्या पासवान गढ़वा, सलाहु उर्फ मोहम्मद सलाउद्दीन खान गढ़वा एवं उदित चंद्रवंशी गढ़वा शामिल हैं। सभी ने इस मर्डर केस में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।  

उन्होंने बताया कि बस स्टैंड में वर्चस्व कायम करने एवं व्यवसायियों में दहशत फैलाने को लेकर मर्डर को अंजाम दिया गया था। जेल में बंद छोटू रंगसाज द्वारा मर्डरकी साजिश रची गई थी। हालांकि इस मामले में अभी शूटर समेत तीन अन्य लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इनकी गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस द्वारा सघन छापेमारी की जा रही है। एसपी ने बताया कि सोनपुरवा बस स्टैंड में बस एजेंट शैलेश केसरी उर्फ पिंकू केसरी की गोली मारकर मर्डर कर दी गई थी। गोली लगने से कईल दुबे गंभीर रूप से घायल हो गया था। बाद में उसकी भी मौत हो गई। इस मर्डर केस के खुलासे के लिए एक स्पेशल टीम टीम का गठन किया गया था। टीम ने सघन छापामारी अभियान चलाकर इस मर्डर केस में शामिल लोगों को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि डबल मर्डर केस में कुल 14 लोगों की संलिप्तता सामने आई है। इसमें से तीन लोग अभी फरार हैं। उनकी भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस टीम में योगेंद्र कुमार, अभय कुमार, संजय कुमार, सदानंद कुमार, आकाश पन्ना, नीरज कुमार, कमलेश कुमार महतो, अजीत कुमार, संजय कुमार कुशवाहा, अभिमन्यु कुमार सिंह शामिल थे।