गिरिडीह: 30 दिनों बाद जमुई के जंगल में मिला लापता दोनों कारोबारी भाइयों का कंकाल , परिवार में कोहराम

गिरिडीह जिले के तिसरी पंडनाटांड़ निवासी कारोबारी चंदन बर्णवाल (26) और अंशु बर्णवाल (22) (दोनों भाई) का कंकाल बुधवार को जमुई के खैरा पुलिस स्टेशन एरिया के मनवा जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से कंकाल के अलावा उनकी बाइक, जूते-कपड़े व अन्य सामान बरामद की हैं। सामान से ही दोनों भाइयों की पहचान हो सकी है।

गिरिडीह: 30 दिनों बाद जमुई के जंगल में मिला लापता दोनों कारोबारी भाइयों का कंकाल , परिवार में कोहराम
  • तिसरी के पंडनाटांड़ से 22 जून को निकले थे चंदन व अंशु

गिरिडीह। जिले के तिसरी पंडनाटांड़ निवासी कारोबारी चंदन बर्णवाल (26) और अंशु बर्णवाल (22) (दोनों भाई) का कंकाल बुधवार को जमुई के खैरा पुलिस स्टेशन एरिया के मनवा जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने मौके से कंकाल के अलावा उनकी बाइक, जूते-कपड़े व अन्य सामान बरामद की हैं। सामान से ही दोनों भाइयों की पहचान हो सकी है।

हालांकि पुलिस बरामद कंकाल फॉरेंसिक जांच करायेगी ताकि यह पुष्टि हो सके कि ये कंकाल चंदन व अंशु के ही हैं। मुरारीलाल बर्णवाल के दोनों पुत्र 22 जून से लापता थे। चंदन और अंशु तिसरी से 22 जून को बिहार के गढ़ही की ओर निकले थे। परिजनों ने जमुई के एक बाबा पर रुपये डबल करने का लालच देकर दोनों भाइयों से लाखों रुपये ऐंठने का आरोप लगाया था।आरोप है कि बाबा ने ही दोनों भाइयों की मर्डर करवायी है। परिजनों ने किडनैप व मर्डर की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगायी थी।
दोनों भाइयों के लापता होने के दो दिन बाद गरही डैम के समीप से चंदन का पर्स मिला था। इसके बाद चंदन के मामा प्रमोद वर्णवाल ने खैरा पुलिस स्टेशन में लिखित सूचना दी थी। सीनीयर पुलिस अफसरों के हस्तक्षेप के बाद तिसरी पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज की गयी। दोनों भाई अपनी बाइक पर सवार होकर डोरंडा के लिए निकले थे। देर शाम तक घर लौटने की बात कही थी। 22 जून की दोपहर दो बजे के बाद दोनों के मोबाइल फोन बंद हो गये। देर शाम तक जब दोनों वापस घर नहीं लौटे तो परिजन किसी अनहोनी को लेकर चिंतित हो उठे। परिजनों का कहना है कि अगर खैरा पुलिस ने तत्परता दिखायी होती तो शायद दोनों की जान बच जाती।
दोनों भाई से 40 लाख रुपये ऐंठ चुका था बाबा
पुलिस छानबीन में पता चला है कि चंदन बर्णवाल और अंशु बर्णवाल तंत्र-मंत्र से पैसे डबल करने वाले एक तांत्रिक बाबा के चक्कर में पड़ गये थे। जमुई जिले का रहनेवाला बाबा के चक्कर में पड़ कर दोनों भाई लगभग 40 लाख रुपये गंवा चुके थे। बाबा ने उन्हें पैसे डबल करने का लालच दिया था।दोनों भाई कुछ लोगों से कर्ज लेकर बाबा को पैसे दिये थे।तय समय पर पैसे नहीं मिलने के कारण वे काफी परेशान थे. बाबा से पैसे मांगने पर वह टाल-मटोल कर रहा था। दोनों भाइयों को लालच में अपनी जान गंवानी पड़ी। दोनों की गुमशुदगी के बाद परिजनों ने तिसरी पुलिस स्टेशन में कंपलेन किया था। तिसरी थाना की पुलिस दिल्ली से जमुई सोनो निवासी पीर बाबा उर्फ प्रभाकर मंडल को कस्टडी में लायी थी। पूछताछ में कोई साक्ष्य नहीं मिलने पर पुलिस ने बाबा को छोड़ दिया।