बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ मंदिर को खोलने के लिए गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने की एक दिवसीय भूख हड़ताल

सावन में बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदर आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोलने के विरोध में गोड्डा एमपी डा. निशिकांत दुबे ने गुरुवार को एक दिवसीय उपवास किया। वह दिल्ली में ही दिन भर उपवास पर रहे।

बाबा बैद्यनाथ और बाबा बासुकीनाथ मंदिर को खोलने के लिए गोड्डा एमपी निशिकांत दुबे ने की एक दिवसीय भूख हड़ताल

देवघर। सावन में बाबा बैद्यनाथ मंदिर व बासुकीनाथ मंदर आम श्रद्धालुओं के लिए नहीं खोलने के विरोध में गोड्डा एमपी डा. निशिकांत दुबे ने गुरुवार को एक दिवसीय उपवास किया। वह दिल्ली में ही दिन भर उपवास पर रहे।
डा .दुबे का आरोप है कि झारखंड गवर्नमेंट श्रावणी  मेले से जुड़े हजारों परिवारों को भूखे मारने की साजिश रच रही है। कोरोना संक्रमण के कारण झारखंड गवर्नमेंट ने बाबा बैद्यनाथ मंदिर और बाबा बासुकीनाथ मंदिर खोलने की इजाजत नहीं दी है। इसी के विरोध में दुबे गुरुवार को भूख हड़ताल किया। 
सावन माह में देवघर और बासुकीनाथ में हरेक साल महीने के लिए श्रावणी मेला का आयोजन होता है। इस मेले पर ही देवघर और दुमका जिले की अर्थव्यवस्था आधारित है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम और संभावित तीसरी लहर को देखते हुए कोविड गाइडलाइन के अनुरूप बाबा मंदिर में जलार्पण बंद है।
ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था
जिला प्रशासन द्वारा सावन माह में श्रद्धालुओं के लिए ऑनलाइन दर्शन की व्यवस्था की जा रही है। जिला प्रशासन द्वारा देवघर जिला के सीमावर्ती इलाकों एव चेक पोस्ट पर होर्डिंग्स लगाया जा रहा है। जिसमें साफ-साफ लिखा हुआ है कि कोरोना महामारी की संभावित थर्ड वेव को देखते हुए बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं का जलापर्ण बंद है।जिले के सीमाओं को सील कर श्रद्धालुओं की इंट्री पर रोक लगा दी गयी है।