हजारीबाग:  SC-ST केस में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में बुलाकर युवक की एसआइ व मुंशी ने की बेरहमी से पिटाई, जख्मी का वीडियो वायरल

बड़कागांव पुलिस स्टेशन में 14 जून को एससी एसटी केस में पूछताछ के लिए लाये गये सांढ ग्राम निवासी जनार्दन प्रसाद कुशवाहा नामक  युवक के साथ एक एसआइ और मुंशी के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गयी है। मारपीट का आरोपित 2018 बैच का एसआइ अमित कुमार सोनू और मुंशी सहजाद अंसारी है।

हजारीबाग:  SC-ST केस में पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन में बुलाकर युवक की एसआइ व मुंशी ने की बेरहमी से पिटाई, जख्मी का वीडियो वायरल

हजारीबाग। बड़कागांव पुलिस स्टेशन में 14 जून को एससी एसटी केस में पूछताछ के लिए लाये गये सांढ ग्राम निवासी जनार्दन प्रसाद कुशवाहा नामक  युवक के साथ एक एसआइ और मुंशी के द्वारा बेरहमी से पिटाई की गयी है। मारपीट का आरोपित 2018 बैच का एसआइ अमित कुमार सोनू और मुंशी सहजाद अंसारी है।

परिजनों सोशल मीडिया पर पिटाई से घायल जनार्दन प्रसाद का वीडियो जारी किया है।वायरल वीडियो में पिरजन पुलिस स्टेशन में बुलाकर जमकर पिटाई करने का आरोप लगाया है पीड़ित के पुत्र बालेश्वर कुमार उर्फ चंदन ने युवक के जख्मों का वीडियो बनाकर वायरल किया है। वीडियो में आरोप है कि एसआाइ एवं मुंशी ने बिना कारण बताए जमकर पिटाई कर दी। आरोप लगाया गया कि तुम पर एससी एसटी का केस है।

वीडीओ वायरल होने के बाद आरोपी मुंशी शहजाद अंसारी को सस्पेंड कर दिया गया है।एसआइ के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।
पीड़ित ने वीडियो में कहा है कि मेरे पर आरोप था कि मैंने हरिजन जाति को अपशब्द कहा। अगर आरोप था तो उसपर कार्यवाही करते हम सजा भुगतने के लिए तैयार थे। परंतु मुझे पुलिस स्टेशन से कॉल कर एसआइ अमित कुमार सोनू ने बुलाया। मुंशी सहजाद अंसारी से साथ मिलकर बिना किसी पूछताछ के मारपीट कर अधमरा कर दिया।