हजारीबाग: वाहन चोरी के इंटर स्टेट गैंग का खुलासा,10 क्रिमिनल अरेस्ट,दो स्कार्पियो समेत चार वाहन बरामद

हजारीबाग जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के 10 सदस्यों को अरेस्ट कर चोरी के तीन स्कार्पियो तथा एक सेंट्रो कार बरामद किया है। इनमें से दो स्कार्पियो फरवरी में हजारीबाग पुलिस लाइन से फरवरी में चोरी की गई थी।

हजारीबाग: वाहन चोरी के इंटर स्टेट गैंग का खुलासा,10 क्रिमिनल अरेस्ट,दो स्कार्पियो समेत चार वाहन बरामद

हजारीबाग। हजारीबाग जिला पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले इंटर स्टेट गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने गैंग के 10 सदस्यों को अरेस्ट कर चोरी के तीन स्कार्पियो तथा एक सेंट्रो कार बरामद किया है। इनमें से दो स्कार्पियो फरवरी में हजारीबाग पुलिस लाइन से फरवरी में चोरी की गई थी।

एसपी कार्तिक ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि चार जुलाई को झारखंड-बिहार के बोर्डर चौपारण पुलिस स्टेशन एरिया के चोरदाहा चेक पोस्ट से वाहन चोर गैंग के बाराचट्टी से चौपारण की ओर आने की सूचना मिली थी। चौपारण पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक काले रंग के स्कार्पियो को ड्राइवर ने भगाने का प्रयास किया, जिसे खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़े गये क्रिमिनलों की निशानदेही पर गिरोह के दूसरे दल को लोहावर के समीप सैंट्रो सहित पकड़ा गया।

एसपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में क्रिमिनलों ने बताया कि उनका गैंग हजारीबाग, रांची, बोकारो, धनबाद, गिरिडीह, कोडरमा आदि जिलों में महंगे वाहनों की चोरी कर बक्सर ले जाकर बेचा करता था। उनकी निशानदेही पर पुलिस ने बक्सर से एक काले रंग की स्कार्पियो ( जेएच 12 एच 2200) तथा मुफ्फसिल, हजारीबाग से चोरी हुई सफेद स्कार्पियो ( बीआर 1 पीएफ 2955) को बाराचट्टी से बरामद किया।

बिहार में अवैध शराब कारोबार में हो रहा था स्कार्पियो का इस्तेमाल

पुलिस ने बताया कि बिहार में शराबबंदी रहने के कारण अवैध शराब व्यवसाय में स्कार्पियो का इस्तेमाल हो रहा था।अच्छे वाहनों के कागज कर उसे बेच दिया जाता था। इसके एवज में प्रत्येक चोर को 5000 रुपये मिलते थे। पुलिस बिट्टू सोनार( मधुबन, धनबाद), दीपक कुमार( कोसमा, बरकट्ठा), रविंद्र कुमार( ग्राम सुस्ता, मुजफ्फरपुर, बिहार), विशेष कुमार सोनी ( मटवारी, हजारीबाग), रितिक अनुराग, (घाटो, रामगढ़), मोहम्मद मुकीम (मनिहारी, मुजफ्फरपुर), शैलेश मिश्रा ( बक्सर), राजेश कुमार ( गिरियक, नालंदा), चंद्रजीत कुमार( राजपुर, बक्सर) धर्मेंद्र चौधरी ( मोहनिया, कैमूर) शामिल है।