हजारीबाग: एमएलए अंबा प्रसाद का हंगामा, बस की सीढ़ी पर धरने पर बैठी, पथराव के आरोपितों को रिहा करने की मांग

बड़कागांव में एनटीपीसी के आउटसोर्सिग कंपनी त्रिवेणी सैनिक के खिलाफ धरना के बाद हंगामा और पथराव के बाद शनिवार को अरेस्ट किये गये 19 लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर रविवार को भी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। 

हजारीबाग: एमएलए अंबा प्रसाद का हंगामा, बस की सीढ़ी पर धरने पर बैठी, पथराव के आरोपितों को रिहा करने की मांग
  • कोर्ट कैंपस के बाहर पांच घटे तक हाई वोल्टेज ड्रामा 
  • त्रिवेणी कंपनी पर पथराव के बाद अरेस्ट आरोपित गये जेल

हजारीबाग। बड़कागांव में एनटीपीसी के आउटसोर्सिग कंपनी त्रिवेणी सैनिक के खिलाफ धरना के बाद हंगामा और पथराव के बाद शनिवार को अरेस्ट किये गये 19 लोगों को छोड़ने की मांग को लेकर रविवार को भी हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ। 
कोर्ट कैंपस के बाहर लगभग पांच घंटे तक चले इस राजनीतिक ड्रामेबाजी के दौरान इलका पुलिस छावनी में तब्दील रहा।  प्रशासन की ओर से मजिस्ट्रेट को नियुक्त किया गया। बड़कागांव एमएलए अंबा प्रसाद बस से लेकर आरोपितों को पहुंची और पुलिस को नीचे नहीं उतरने दिया।वे जाकर बस की सीढ़ियों पर बैठ गई। पकड़े गये लोगों को निर्दोष बता छोड़ने की मांग करने लगी। एमएलए लगभग पांच घंटे तक बस की सीढ़ियों पर बैठी रही। 
एमएलए के धरना में बैठे होने की सूचना पर उनके समर्थक भी पहुंचे। बाद में सदर सीओ के साथ एमएलए की वार्ता हुई। जांच कर निर्दोष पर केस वापस लेने के आश्वासन के बाद एमएलए ने आरोपितों को बस से नीचे उतरने दिया। एमएलए के विरोध के बाद दिन के 10 बजे छुट्टी के बाद बावजूद कोर्ट पहुंचे न्यायिक कर्मियों को भी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग पांच छह घंटे तक कर्मी भी काम को लेकर कोर्ट में इंतजार करते रहे। तीन बजे वार्ता होने के बाद एसीजेएम ऋचा श्रीवास्तव की कोर्ट में सभी 19 आरोपितों की पेशी हुई। कोर्ट ने सभी को ज्यूडिशियल कस्टडी में जेपी कारा भेज दिया।

बड़कागांव पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठे कांग्रेसी

पथराव के बाद गिरफ्तार कर्मियों को छुड़ाने के लिए बड़कागांव थाना में कांग्रेसी घरने पर बैठ गये। कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विशेश्वर नाथ चौबे, संजय कुमार, शमशेर अंसारी, मो अहमदउल्लाह, त्रिलोकी साव, आनंद कुमार, कुलेश्वर राम, रूपेश कुमार, खेमानी साव, डालेश्वर साव, मुंशी प्रसाद, अजय कुमार, संतोष कुमार सहित कई घरना में थे। वहां से किसी तरह जब पुलिस आरोपितों को बस से लेकर हजारीबाग पहुंची तो यहां भी भारी फजीहत झेलनी पड़ी। हजारीबाग में एसडीपीओ महेश प्रजापति, सदर इंस्पेक्टर ललित कुमार, सदर थाना प्रभारी गणेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस अफसर मौके पर मौजूद थे। 

28 नेम्ड और 100 से अधिक अननोन के खिलाफ FIR

बड़कागांव पुलिस स्टेशन में धरना पर बैठे कर्मियों द्वारा पथराव को लेकर 28 नेम्ड 100 से अधिक अननोन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। विभिन्न सेक्शन में दर्ज FIR में कोविड आपदा का भी उल्लेख किया गया है।एसपी कार्तिक एस ने बताया कि धरना पर बैठे कर्मियों को पुलिस कोविड का हवाला देकर उसे समाप्त करने का आग्रह करने गई थी। लोगों से धरना खत्म कर वार्ता करने की बात कही गई। धरना दे रहे लोग उग्र होकर पुलिस पर पथराव कर दिया। आरोपितों की गिरफ्तारी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई। पुलिस पूरे मामले में किसी आरोपी को नहीं छोड़ेगी। किसी निर्दोष नहीं फंसाया जायेगा।