IG के नाम पर रामगढ़ डीएसपी किशोर रजक ने इंलैंड पावर के अफसरों को धमकाया ! एसपी ने पुलिस हेडक्वार्टर को भेजी रिपोर्ट

झारखंड के रामगढ़ में कोयले की तस्करी संबंधी एमएलए ममता देवी के आरोपों पर एसपी की जांच रिपोर्ट से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस हेडक्वार्टर को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें आईजी प्रिया दुबे पर गंभीर आरोप लगे हैं

IG के नाम पर रामगढ़ डीएसपी किशोर रजक ने इंलैंड पावर के अफसरों को धमकाया ! एसपी ने पुलिस हेडक्वार्टर को भेजी रिपोर्ट
  • झारखंड पुलिस महकमें में मचा हड़कंप
  • एमएलए ममता देवी की कंपलेन के बाद एसपी को मिला था कोयला ट्रकों को छोड़ने संबंधी आरोपों की जांच का आदेश

रांची।रामगढ़ में कोयले की तस्करी संबंधी एमएलए ममता देवी के आरोपों पर एसपी की जांच रिपोर्ट से पुलिस महकमा में हड़कंप मच गया है। रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार ने पुलिस हेडक्वार्टर को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। इसमें आईजी प्रिया दुबे पर गंभीर आरोप लगे हैं।
जांच रिपोर्ट में आईजी पर आरोप है कि उन्होंने रामगढ़ के डीएसपी किशोर रजक को गोला स्थित इंलैंड पावर लिमिटेड कंपनी में भेजा। डीएसपी ने वहां जाकर पिछले छह माह के कोयले की खरीद के कागजात मांगे। कंपनी के अफसरों को जबरन आईजी के पास ले जाने की कोशिश की। पुलिस हेडक्वार्टर के आदेश पर रामगढ़ के एसपी प्रभात कुमार ने मामले की जांच की है। उन्होंने अपनी रिपोर्ट पुलिस हेडक्वर्टर को भेजी है। 
डीएसपी ने आईजी को दी लिखित जानकारी 
आईजी प्रिया दुबे का कहना है कि डीएसपी ने उन्हें लिखित जानकारी दी थी कि जिन सात ट्रकों को छोड़ा गया, उस पर लदा कोयला इंलैंड पावर लिमिटेड की थी। इसके बाद उन्होंने डीएसपी को वहां जाकर जांच करने के लिये कहा था।

इंलैंड पावर लिमिटेड का था कोयला
बताया जाता है कि पिछले दिनों रामगढ़ में सात ट्रक कोयला पकड़ा गया था। पुलिस जांच के बाद ट्रकों को छोड़ दिया गया था। यह कोयला इंलैंड पावर लिमिटेड के लिये था। इस मामले में एमएलए ममता देवी ने रामगढ़ पुलिस पर बिना मामला दर्ज कर कायला लदी ट्रकों को छोड़ने का गंभीर आरोप लगाये थे। मामले की कंपलेन की गयी थी पुलिस हेडक्वार्टर के निर्देश पर एमएलए के आरोपों की जांच जांच में आरोप गलत पाया गया। 

डीएसपी ने कंपनी अफसरों को धमकाया
आइजी के निर्देश पर रामगढ़ डीएसपी इंलैंड पावर लिमिटेड पहुंचे। कंपनी के अफसरों को धमकाते हुए कहा कि सबको आईजी के पास चलना होगा। मामले की जांच के दौरान एसपी ने जब डीएसपी से उनका पक्ष लिया, तब डीएसपी ने बताया कि आइजी ने उन्हे कई बार कॉल करके वहां जाने के लिये कहा था। डीएसपी ने एसपी को कॉल रिकॉर्ड भी दिखाये। इंलैंड पावर के आरोपों की जांच कर एसपी ने पुलिस हेडक्वार्टर को रिपोर्ट को भेजी है, उसमें कंपनी के अफसरों के अलावा डीएसपी का बयान भी संलग्न है।

रिपोर्ट के अनुसार डीएसपी किशोर कुमार रजक एसपी को जानकारी दिये बिना काम किया। किसी कंपनी में जाकर मैनेजमेंट के लोगों के साथ अमर्यादित ढ़ंग से व्यवहार करना सही नहीं है।डीएसपी के द्वारा बार-बार आईजी का नाम लेकर कंपनी के अफसरों के साथ जबरदस्ती करना उनकी छवि को धूमिल करता है।मामले में अब पुलिस हेडक्वार्टर लेवल से जांच रिपोर्ट की रिव्यू हो रही है। पुलिस हेडक्वार्टर यह पता लगाने की कोशिश कर रहा है कि एसपी की रिपोर्ट में कितनी सच्चाई है, क्योंकि एसपी ने एक सीनीयर आइपीएस अफसर की भूमिका पर सवाल खड़े किये हैं। रिव्यू के दौरान संबंधित सीनीयर आइपीएस अफसर से जवाब तलब कर उनका पक्ष लिया जायेगा। इसके बाद डीएसपी के खिलाफ कार्रवाई किया जा सकता है। 
फ्लैश बैक
पिछले दिनों रामगढ़ एमएलए ममता देवी नेके कुजू पुलिस स्टेशन एरिया से कोयला तस्करी में जब्त सात ट्रकों को बिना कार्रवाई और एफआइआप दर्ज किए छोड़ दिए जाने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। उन्होंने सीएम हेमंत सोरेन से भी इसकी शिकायत की थी। इसके बाद पुलिस हेडक्वार्टर ने रामगढ़ एसपी से  पूरे मामले में रिपोर्ट तलब की थी।