इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में हराया,  जीती सीरीज, दीपक चाहर की हाफ सेंचुरी

इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। श्रीलंका ने इंडिया के सामने 276 रन का टारगेट रखा था। जवाब में इंडिया ने 49.1 ओवर में सात  विकेट खोकर जीत का टारगेट हासिल किया। 

इंडिया ने श्रीलंका को दूसरे वनडे में हराया,  जीती सीरीज, दीपक चाहर की हाफ सेंचुरी

नई दिल्ली। इंडिया और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। श्रीलंका ने इंडिया के सामने 276 रन का टारगेट रखा था। जवाब में इंडिया ने 49.1 ओवर में सात  विकेट खोकर जीत का टारगेट हासिल किया। 

दीपक चाहर ने शानदार फिफ्टी जमाकर टीम को जीत तक पहुंचाया। 193 रन पर इडिया ने सात विकेट गंवा दिये थे। चाहर और भुवनेश्वर कुमार ने नाबाद 84 रन की पार्टनरशीप कर टीम को जीत दिलाई। तीन मैचों की सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर इसे अपने नाम कर लिया है। श्रीलंकाई टीम के कैप्टन दसुन शनाका ने टॉस जीतकर पहले बैचिंग  करने का फैसला किया।  निर्धारित 50 ओवर में श्रीलंका ने अविष्का फर्नांडो और चरित असलंका की हाफ सेंचुरी पारी के दम पर नौ विकेट खोकर 275 रन बनाये। 
इंडिया की पारी
इंडियन टीम को पहला झटका वाले पृथ्वी शॉ के रूप में लगा। मात्र13 रन की पारी खेलकर वनिंदु हसारंगा की गेंद पर बोल्ड हो गये। इसके बाद पिछले मैच में डेब्यू पर हाफ सेंचुरी बनाने वाले इशान किशन एक रन बनाकर आउट होकर वापस लौट गये। कैप्टन शिखर धवन 29 रन बनाकर हसारंगा की गेंद पर lbw हो गये। मनीष पांडे 31 गेंदों में 37 रन की पारी खेलकर रन आउट हो गयो। हार्दिक पांड्या कैप्टन दसुन शनाका की बॉल पर डिसिल्वा के हाथों कैच आउट हुए।

सूर्यकुमार यादव ने अपने दूसरे ही वनडे इंटरनेशनल मैच में हाफ सेंचुरी पारी खेली। उन्होंने 42 बॉलपर अपने वनडे करियर का पहला फिफ्टी पूरा किया।उनको लक्षन संदाकन ने lbw आउट किया। उन्होंने 44 गेंदों में 53 रन बनाए। क्रुणाल पांड्या 35 रन बनाकर आउट हुए। दीपक चाहर ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकालते हुए 64 गेंद पर 4 चौके और एक छक्के की मदद से उन्होंने पचास रन पूरे किये। भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर ने इंडियन टीम को 49.1 ओवर में जीत तक पहुंचाया। इस जीत के साथ ही सीरीज में भारत ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल की। 

श्रीलंका की पारी
मेजबान श्रीलंका को अविष्का फर्नांडो और मिनोद भानुका ने सधी शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले 12 ओवरों में टीम के लिए कुल 70 रन जोड़े। हालांकि, 77 रन के कुल स्कोर पर टीम को पहला झटका मिनोद भानुका के रूप में लगा। वे युजवेंद्र चहल का शिकार बने। मिनोद 42 गेंदों में 36 रन बनाकर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हुए। अगली ही बॉल चहल ने भानुका राजपक्षे को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। राजपक्षे का कैच इशान किशन ने पकड़ा। अविष्का फर्नांडो ने 70 गेंदों पर अपना पांचवां वन डे हाफ सेंचुरी पूरा किया। हालांकि, अगली ही बॉल पर वे बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में भुवनेश्वर कुमार की बॉल पर क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच आउट हो गये। धनंजय डिसिल्वा दीपक चाहर की धीमी गेंद पर 32 रन बनाकर शिखर धवन के हाथों कैच आउट हो गये। 

कप्तान दसुन शनाका को चहल ने क्लीन बोल्ड किया। दीपक चाहर ने वनिंदु हसरंगा को आठ रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। चरित असलंका ने अपने वनडे इंटरनेशनल करियर का पहला अर्धशतक ठोका। उन्होंने 56 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया। चरित असलंका 65 रन बनाकर भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। भुवनेश्वर कुमार ने दुशमांथा चमीरा को दो रन के निजी स्कोर पर सबस्टिट्यूट फील्डर देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच आउट कराया। इसी ओवर में इशान किशन ने लक्षन संदाकन को रन आउट किया।, चमीका करुणारत्ने 44 रन बनाकर नाबाद लौटे।