बोकारो में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, JSCA का BSL के साथ हुआ लैंड लीज एग्रीमेंट

बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की इकाई बोकारो स्टील (BSL) मैनेजमेंट के बीच क्रिकेट स्टेडियम के जमीन से संबंधित लीज एग्रीमेंट की सभी कागजी कार्यवाही पूरी की गई।

बोकारो में बनेगा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, JSCA का BSL के साथ हुआ लैंड लीज एग्रीमेंट

बोकारो। बोकारो में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है। झाररखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) एवं स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) की इकाई बोकारो स्टील (BSL) मैनेजमेंट के बीच क्रिकेट स्टेडियम के जमीन से संबंधित लीज एग्रीमेंट की सभी कागजी कार्यवाही पूरी की गई।

जेएससीए के सचिव संजय सहाय एवं बीएसएल के सहायक प्रबंधक ( एलएंडए) एसआर पात्रा ने भूमि के लीज एग्रीमेंट पर साइन किये। झारखंड में यह तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा। राजधानी रांची और जमशेदपुर में पहले से क्रिकेट स्टेडियम माैजूद है। बीएसएल ने जेएससीए को क्रिकेट स्टेडियम के लिए 20 एकड़ जमीन का आवंटन किया है। इस पर 25 हजार दर्शक क्षमता वाले स्टेडियम का निर्माण किया जायेगा। बीएसएल ने जेएससीए को 33 वर्ष के लिए लीज पर जमीन का आवंटन किया है।लीज साइन होने से र्व आयोजित समारोह में बीसीसीआइ के पूर्व कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरी ने स्टेडियम निर्माण में बोकारो  एमएलए बिरंची नारायण द्वारा किये गये प्रयासों के लिए स्टैंडिंग ओवेशन देने का आग्रह किया। इसके बाद समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर बिरंची नारायण का तालियों के साथ अभिनंदन किया।

जेएससीए के पूर्व सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा कि रांची की तरह रिकार्ड समय में यहां इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य पूर्ण कराया जायेगा। पूरे भारत में जेएससीए एकमात्र ऐसा संघ है, जो एक स्टेट में तीन इंटरनेशनल स्टेडियम का निर्माण करायेगा। बीएसएल सेल का पहला ऐसा यूनिट होगा, जहां इंटरनेशनलस्टेडियम का निर्माण होगा। इसके माध्यम से क्रिकेट का बेहतर वातावरण तैयार होगा।यह देश और विदेश के कई स्टेडियमों की तुलना में काफी बड़ा होगा। श्री चौधरी ने बताया कि देश के राजकोट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और लॉर्डस जैसे नामी स्टेडियमों की तरह आधुनिक संसाधनों से सुसज्जित होगा। स्टेडियम बनने की शुरुआत में एक कंसलटेंट की नियुक्ति होगी। उसके बाद उसका प्रोपोजल आयेगा, तभी इसकी लागत और अन्य पहलू सामने आ पायेंगे।

बीएसएल के प्रभारी निदेशक अमरेंदु प्रकाश ने कहा कि बीएसएल ने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने के लिए जेएससीए को 20 एकड़ जमीन हस्तांतरित करने के लीज एग्रीमेंट पर साइन किया है। जिस टर्म्स एंड कंडीशन पर बीएसएल लीज एग्रीमेंट करता है, उसी के तहत यह एग्रीमेंट भी हुआ है। स्टेडियम आने से स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलेगा। स्पोर्ट्स ऐसी चीज है जिसका लाभ जिंदगी के हर क्षेत्र में मिलता है। प्रस्तावित स्टेडियम न केवल राज्य और जिले के खिलाड़ियों की बढ़ती आवश्यकताओं को पूरा करेगा, बल्कि झारखंड राज्य में खेल का चेहरा बदल देगा। स्टेडियम बनने के बाद यहां के युवाओ को अवसर प्राप्त होगा।

बोकारो एमएलए बिरंची नारायण ने कहा कि बोकारो वासियों से मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम का वादा किया था, वह अब पूरा होने जा रहा है। इसके लिए मैं विशेष रूप से जेएससीए एवं बीएसएल का आभार प्रकट करता हूं। स्टेडियम निर्माण के बाद बोकारो विश्व खेल के मानचित्र पर आ जाये।. लीज समझौता पर साइन का यह मौका बोकारो एवं झारखंड के लिए ऐतिहासिक है।

मौके पर जेएससीए प्रसिडेंट डॉ नफीस अख्तर खान, वरीय उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव, कोषाध्यक्ष पीआर सेन, संयुक्त सचिव राजीव बधान, राजीव सिंह, जेएससीए टूर्नामेंट सब-कमेटी के चेयरमैन बोकारो जिला क्रिकेट संघ के सचिव पीएन सिंह, ईडी (पी एंडए) बीएसएल के समीर स्वरूप, सीजीएम( टीए) बीएस पॉपली डीजीएम( टीए) अजीत कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित थे।