जमशेदपुर: डॉ ओपी आनंद की गिरफ्तारी के बाद सरयू राय का ट्विटर बम, स्टेट के एक मिनिस्टर को लपेटा

हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ हॉस्पीटल के संचालक डॉ ओपी आनंद की गिरफ्तारी उनके घर में रेड के बाद कोल्हान की राजनीति गरमा गयी है।एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने बिना किसी का नाम लिए एकबार फिर ट्वीटर बम फोड़ा है।इसे हेल्थ मिनिस्टर से जोड़कर देखा जा रहा है। 

जमशेदपुर: डॉ ओपी आनंद की गिरफ्तारी के बाद सरयू राय का ट्विटर बम, स्टेट के एक मिनिस्टर को लपेटा

जमशेदपुर। हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ हॉस्पीटल के संचालक डॉ ओपी आनंद की गिरफ्तारी उनके घर में रेड के बाद कोल्हान की राजनीति गरमा गयी है।एक्स मिनिस्टर सरयू राय ने बिना किसी का नाम लिए एकबार फिर ट्वीटर बम फोड़ा है।इसे हेल्थ मिनिस्टर से जोड़कर देखा जा रहा है। 

राय ने अपने ट्वीट में कई सवाल उठाते हुए किसी का नाम नहीं लिया है, लेकिन उनके सवालों के धमाके से ही राजनीतिक हलके में अफरातफरी मची हुई है। लोग झारखंड सरकार के एक मिनिस्टर का नाम ले रहे हैं। कह रहे हैं कि बात निकली है तो दूर तलक जायेगी। एमएलए राय ने ने ट्वीट किया है- बंद कांतिलाल अस्पताल में चल रहे एडवांस डायग्नोस्टिक सेंटर के मालिक कौन हैं? क्या ये सरायकेला जिला के एक शीर्ष पुलिस अफसर के साले हैं, जहां फ़र्ज़ी मुक़दमा कर डॉक्टर आनंद को जेल भेजा गया? क्या इस सेंटर में सत्ता पक्ष के एक रसूखदार नेता परिवार का पार्टनरशिप है? ये सवाल जवाब मांगते हैं।

उल्लेखनीय है कि डॉ ओपी आनंद जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ हॉस्पीटल के संचालक हैं। सरायकेला के सिविल सर्जन के नेतृत्व में टीम हॉस्पीटल में पिछले वीक  जांच के लिए गयी थी। आरोप है कि डॉक्टर आनंद ने टीम को जांच में सहयोग नहीं किया। बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें डॉक्टर आनंद हेल्थ मिनिस्टर को धमकी देते दिखे। मिनिस्टर बन्ना गुप्ता को कूट दूंगा जैसे डॉक्टर के अमर्यादित बयान से मामला बिगड़ा और उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज हुई। एमएलए सरयू राय ने इस मामले पर शनिवार को सीएम को पत्र लिखकर ध्यान खींचा था एवं मामले को खत्म कराने का आगह किया था।
रविवार को डॉक्टर की अरेस्टिंग व सोमवार को घर में रेड
सरयू के सीएम के नाम पत्र के बाद रविवार की रात ही आनन-फानन में डॉक्टर आनंद को अरेस्ट कर लिया गया। रात में ही कोरोना जांच कराकर सुबह होते ही मजिस्ट्रेट के समक्ष पेशी के बाद ज्यूडिशियल कस्टडी में सरायकेला जेल भेज दिया गया। एक ओर डॉक्टर जेल गयी दूसरी ओर ड्रग इंस्पेक्टर के नेतृत्व में टीएम उनके आदित्यपुर स्थित आवास पर कार से भारी मात्रा में दवा जब्त किया। मामले में एक नया केस दर्ज किए जाने की बात है। रेड की सूचना पर एमएलए सरयू राय डॉक्टर ओपी आनंद के आवास पर पहुंचे। उन्होंने मीडिया से कहा कि डॉक्टर के खिलाफ ज्यादती हो रही है। वे इस बारे में सीएम से बात करेंगे। हालांकि, सरयू राय ने तब भी मिनिस्टर का नाम नहीं लिया।

कांग्रेस नेताओं को बयान देने पर रोक 
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कोल्हान प्रमंडल के प्रभारी केशव महतो कमलेश ने एक विज्ञप्ति जारी कर आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइव नर्सिंग होम प्रकरण पर कांग्रेसजनों एवं नेताओं को समाचार पत्रों एवं इलेक्ट्रॉनिक माध्यमों से बयानबाजी नहीं करने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि उक्त प्रकरण से संबंधित किसी को कोई शिकायत हो तो प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष को टेलीफोन पर अथवा मिलकर बताएं। यदि ऐसा नहीं करते है और बयानबाजी करते हैं, तो यह अनुशासनहीनता के दायरे में आयेगा।

कमलेश ने कहा है कि नर्सिंग होम के संचालक डा. ओपी आनंद के अमर्यादित बयान तथा लोकतंत्र को सरेआम चुनौती देने के बावजूद मंत्री बन्ना गुप्ता ने शिष्टाचार के साथ डॉक्टर को बड़ा भाई कहकर संबोधित किया है। यदि किसी अस्पताल द्वारा मरीजों का शोषण किया जाता है या अवैध एवं मनमानी तरीके से अधिक राशि वूसली की जाती है, जिसकी शिकायत सरकार या प्रशासन को की जाती है, तो उसपर जांच कर विधिसम्मत कार्रवाई होनी ही चाहिए।