जमशेदपुर: वेब सीरीज सीरियल किलर 'असुर' देख दीपक ने बनायी थी वाइफ व बेटियों की मर्डर की प्लान, टीचर की बॉडी से किया था रेप

कदमा पुलिस स्टेशन एरिया तीस्ता रोड के क्वार्टर में 12 अप्रैल को अपनी पत्नी व दो बेटियों समेत ट्युशन टीचर को तड़पा-तड़पाकर मारने वाला टाटा स्टील का स्टाफ दीपक कुमार हमेशा वेब सीरीज सीरियल किलर, पाताल लोक और असुर देखता था। पत्नी और बच्चों की मर्डर के पहले उसने असुर देखा था।

जमशेदपुर: वेब सीरीज सीरियल किलर 'असुर' देख दीपक ने बनायी थी वाइफ व बेटियों की मर्डर की प्लान, टीचर की बॉडी से किया था रेप
  • टाटा स्टील स्टाफ दीपक कुमार ने तड़पा-तड़पाकर मार डाला था पूरे फैमिली समेत ट्यूशन टीचर को

 जमशेदपुर। कदमा पुलिस स्टेशन एरिया तीस्ता रोड के क्वार्टर में 12 अप्रैल को अपनी पत्नी व दो बेटियों समेत ट्युशन टीचर को तड़पा-तड़पाकर मारने वाला टाटा स्टील का स्टाफ दीपक कुमार हमेशा वेब सीरीज सीरियल किलर, पाताल लोक और असुर देखता था। पत्नी और बच्चों की मर्डर के पहले उसने असुर देखा था। पत्नी भी साथ थी, लेकिन नहीं मालूम था हसबैंड अब उसकी और बच्चों की मर्डर करने वाला है। एसएसपी एम तमिल वानन ने बताया कि दीपक  वेब सीरीज देखने का आदी था। पुलिस पूछताछ में उसने बताया वह यह देखता था सीरियल क्राइम या सीरियल मर्डर कैसे होता है। 

एसएसपी डॉ. एम तमिल वाणन ने विष्टुपुर पुलिस स्टेशन में आयोजित प्रेस कांफ्रेस में आरोपी को मीडिया के सांमने हाजिर किया। उससे पूछताछ में मिली जानकारी के बारे में मीडिया को बताया। दीपक ने पाताल लोक में हथौड़ा त्यागी नामक एक चरित्र से वह प्रभावित था। इसीलिए उसने सब की हत्या हथौड़े से की। रोशन और अंकित पर भी उसने हथौड़ा से ही वार किया था।दीपक ने एक सीरियल क्राइम में देखा था कि हथौड़ी से कैसे मर्डर होती है। सीरीज देखकर ही उसने मर्डर को अंजाम दिया। एसएसपी ने बताया दीपक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। दीपक कुमार 12 अप्रैल की दोपहर को मर्डर करने के बाद बुलेट से बिष्टुपुर होते सुंदनगर के रास्ते ओडिशा के राउरकेला पहुंचा। वहां उसका बुलेट खराब हो गया। राउरकेला से वह कार किराये पर लेकर पुरी चला गया। वहां ड्राइवर के आइडी पर होटल देवकुटीर में कमरा लेकर ठहरा। वहां से 17 हजार रुपये में कार किराया कर रांची आया। रांची में खरीददारी की। इसके बाद धनबाद चला गया। धनबाद हीरापुर एचडीएफसी बैंक के पास से वह 16 अप्रैल को पकड़ा गया। उस समय वह अपने भाई के बैंक अकाउंट में रुपये भेज रहा था।

सबसे पहले की पत्नी की मर्डर, फिर बड़ी और छोटी पुत्री को मौत के घाट उतारा

दीपक कुमार ने 12 अप्रैल की सुबह आठ बजे पत्नी के सिर पर हथौड़ी से कई जोरदार प्रहार किए। वह बेहोश हो गई। इसके बाद तकिया से मुंह दबाकर उसकी मर्डर कर दी। कुछ समय बाद 15 वर्षीय बेटी और सात वर्षीय छोटी बेटी की भी पत्नी की तरह मर्डर कर दी। इसके बाद नहाकर बाद वह कदमा शास्त्रीनगर अपने ससुराल चला गया। वहां से वाइफ का ज्वेलरी लिया जिसकी बिक्री साढ़े चार लाख रुपये में कदमा बाजार के आरके ज्वेलर्स में कर दी। ज्वेलर्स ने दोपहर में रुपये का इंतजाम करके देने का आश्वासन दिया। वह घर आ गया। उसने रौशन और उसकी वाइफ को दोपहर पर खाने के लिए बुलाया। मंशा दोनों की मर्डर किए जाने की थी।
रोशन दोपहर में घर पर आया
दीपक ने बताया रोशन, उसका साला अंकित और पत्नी अराध्या कार गोद में बच्ची को लेकर घर पर आये। पत्नी, पुत्रियों और टीचर की बॉडी रखी कमरे को बंद कर दिया। ये गेस्ट रूम में सभी आये। रोशन की पुत्री ने पॉर्टी कर दिया। रोशन और उसकी पत्नी बाथरूम की ओर चले गये। अंकित सोफा में बैठा था। उसने पीछे से उसक पर हथौड़ा से प्रहार करना शुरू कर दिया। रोशन और उसकी पत्नी बीच-बचाव में आया तो रोशन पर भी हमला कर दिया। हल्ला होने पर उसने म्यूजिक सिस्टम हाई कर दिया। रोशन और उसकी पत्नी बाहर भागे। पड़ोसियों से मदद मांगने लगे। प्लान फेल हो गया। वह किसी तरह दोनों का इलाज कराने का झांसा देकर घर बंद कर बुलेट से निकल गया।

दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने कई सबूत पुलिस जमा किये
दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने मर्डर में प्रयुक्त टेप, सीसीटीवी फुटेज धनबाद बैंक का, एक लाख रुपये कैश, पैन कार्ड, पासबुक, एटीएम कार्ड, कमरे की चाभी, चेक बुक, मोबाइल फोन बरामद किये है।
पुलिस ने किया क्राइम सीन रीक्रिएट
कदमा पुलिस ने आरोपित दीपक को उस क्वार्टर में लेकर गई जहां उसने चार लोगों की मर्डर किया था। दीपक ने कैसे-कैसे मर्डर की यह पुलिस अफसरों को बताया। पुलिस ने क्राइम रीक्रिएट करवाया। दीपक ने पुलिस को चाकू, घर की चाबी जिस टेप से टीचर का हाथ-पैर बांधा था वह उसे बरामद करवाया।
मर्डर के बाद ट्युशन टीचर की बॉडी से किया रेप
दीपक ने 12 मार्च घर में पत्नी व दो बच्चियों की मर्डर कर दी। इसी बीच महिला टीचर घर पहुंच गई।राज खुलने के डर से दीपक ने उसे भी मौत के घाट सुला दिया। मर्डर करने के बाद उसने महिला टीचर की बॉडी के साथ रेप किया।दीपक ने बताया टीचर छोटी बेटी को पढ़ाने के लिए 11 बजे घर पर आ गई थी। वह सोफा वाले रूम में आकर बैठ गई। उसने चाकू का भय दिखा टीचर से कहा कि शाम छह बजे तक उसकी स्कूटी उसे चाहिए तब तक कमरे में रहने की धमकी दी। वह टीचर बंधक बनाकर रखना चाहता था। चाकू देखते ही टीचर शोर मचाने लगी। इधर-उधर भागने लगी। वह उस कमरे की ओर चली गई जहां पत्नी और बच्चों का ब़डी पड़ा था। उसे लग अब वह फंस जायेगा। इसके बाद टेप से टीचर के हाथ बांध दिए। मुंह में टेप सटा दिया। गला दबाकर उसकी मर्डर कर दी। इसके बाद उसके साथ रेप किया। बॉडी को पलंग के बाक्स में डाल दिया। उसकी स्कूटी घर के बरामदे में रख दी। इस बीच वह ज्वेलर्स की दुकान से तीन लाख रुपये लेकर आ गया। डेढ़ लाख रुपये अपने भाई के अकाउंट को जमा करा देने को कहा।

बचपन के फ्रेंड प्रभु, उसके साले व वाइफ को मारने का था प्लान

दीपक ने पुलिस को बताया कि परसुडीह पुलिस स्टेशन एरिया सोपोडेरा में उसका मकान था। बचपन के फ्रेंड प्रभु साव ने 40 लाख रुपये में मकान बेचवा दी। 20 लाख उसने अपने विलासपुर में रहने वाले मृत्युंजय कुमार को दे दिया। प्रभु ने अपना भारी ट्रक उसे 17 लाख में बेच दी जिसका पांच साल का टैक्स फेल था। बुलेट एक लाख रुपये में उसे दी थी। वर्ष 2019 में गोविंदपुर के जोजोबेड़ा में ट्रांसपोर्ट के अधीन ट्रक चलने लगा। इससे 65 हजार रुपये प्रतिमाह उसे मिलने लगे। रुपये आने पर खर्च बढ़ने लगे। इसके बाद लॉकडाउन लग गया। पैसे मिलने बंद हो गये। खर्च बढ़ गया और आमदनी कम होने लगी। आर्थिक परेशानी होने लगी। उसने बैंक से लोन लिये। पीएफ लोन एक लाख 40 हजार रुपये लिया।टाटा स्टील में उसे 34 हजार रुपया वेतन मिलता था। लोन कटने के कारण आठ हजार रुपये वेतन हाथ में मिलने लगा। घर में टेंशन होने लगा। प्रभु साव का भांजा रोशन ने उससे कहा उसके पास भी भारी ट्रक है। उसकी भी ट्रक साथ में चलाने की बात कहीं। कहा पश्चिम बंगाल के खड़गपुर के लक्ष्मी मेटल्स में चलेगा। उसने ट्रक अपनी दे दी, लेकिन उसका कोई पैसा रौशन ने नहीं दिए। कर्ज बढ़ते चले गए। उसकी शादी 2004 में वीणा देवी से हुई थी। 2012 में टाटा स्टील के फायर डिपार्टमेंट में नौकरी ज्वाइन की। 
मेरे नहीं रहने पर फैमिली रोड पर आ जायेगा, इस कारण कर दी मर्डर

एसएसपी ने बताया दीपक को लगने लगा कि बचपन के मित्र ने उसके साथ धोखाधड़ी की है। इसमें उसका भांजा रोशन भी इसमें शामिल है। दोनों के कारण वह बर्बादी की कगार पर पहुंच गया है। इसलिए उसने रोशन, उसकी पत्नी और प्रभु साव की मर्डर की प्लान बनाई किस तरह से घटना को अंजाम देना है। टाइम भी फिक्स कर रखा था, लेकिन इससे पहले उसने सोचा कहीं वाइफ और दोनों पुत्री कोई परेशानी में नहीं फंस जाए। रोड पर नहीं आ जाएं। किसी को परेशानी में नहीं छोड़ना चाहता था इस कारण दोस्त, दोस्त के भांजे और उसकी वाइफ की मर्डर से पहले अपनी पत्नी और बच्चों की हत्या 12 अप्रैल की हथौड़ी से प्रहार कर तकिया से मुंह दाबकर सुबह कर दी। इसके बाद ट्यूनशन टीचर को के घाट उतार दिया।दीपक ने घर बुलाकर रोशन और उसे साले पर हमला किया, लेकिन दोनों बच गये। प्लान फेल हो गया। उसी दिन शाम में छह बजे प्रभु साव की जोजोबेड़ा प्लांट इलाके के पास जाकर मर्डर करने की प्लान थी। इसके लिए उसे स्कूटी की जरूरत थी। इस कारण उसकी नजर रिंकी की स्कूटी पर थी। एसएसपी ने बताया दीपक ने जो जानकारी दी है इस मामले में प्रभु साव और रोशन से पूछताछ होगी। अपराध के लिए प्रेरित किए जाने का मामला बनता है या नहीं। यह देखा जायेगा।